सार

सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर उनमें से एक हैं। पिछले दो वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.16 रुपए से बढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो पोस्ट-कोविड शेयर बाजार की रैली में लगभग 2120 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर रहा है।

बिजनेस डेस्क। कोविड काल में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से काफी संख्या में शेयरों ने अपने शेयरधारकों को लगभग दो वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वास्तव में, वित्त वर्ष 22 में भारतीय शेयर बाजार ने 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं जबकि चौथी तिमाही में इन स्टॉक की संख्या लगभग 90 है। सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर उनमें से एक हैं। पिछले दो वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.16 रुपए से बढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो पोस्ट-कोविड शेयर बाजार की रैली में लगभग 2120 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर रहा है। इस स्टॉक ने दो सालों में एक लाख के निवेश को 22 लाख रुपए बना दिया है।

5 रुपए का शेयर दो सालों में पहुंचा 114.60 रुपए
- पिछले एक महीने में, सिंधु ट्रेड के शेयर इस अवधि में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिकवाली की चपेट में हैं।
- साल 2022 में स्टॉक लगभग 73 रुपए से 114.60 रुपए के लेवल पर पहुंच गया, इस दौरान इस शेयर में 55 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
- पिछले 6 महीनों यह स्टॉक लगभग 45 रुपए से 114.60 रुपए तक बढ़ गया है, इस दौरान लगभग 150 फीसदी चढ़ा है।
- पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.59 रुपए से 114.60 रुपए तक बढ़ गया है, जो लगभग 1950 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- इसी तरह, पिछले दो वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.16 रुपए (30 अप्रैल 2020 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 114.60 रुपए (2 मई 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) हो गया है, इस समय में 2120 फीसदी की वृद्धि हुई है।

दो साल में एक लाख के बनाए 22 लाख रुपए
- अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 1.55 लाख रुपए हो चुकी होती।
- अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 2.50 लाख रुपए हो गई होती।
- अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 20.50 लाख रुपए हो जाती।
- अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 22.20 लाख हो गया होता।

कंपनी की स्थिति
सिंधु ट्रेड लिंक्स का वर्तमान मार्केट कैप 5,890 करोड़ रुपए है और सोमवार सत्र की समाप्ति के बाद इसका ट्रेड वॉल्यूम लगभग 26,000 है, जो पिछले 20 दिनों के औसत मात्रा लगभग 1.51 लाख से बहुत कम है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का बुक वैल्यू प्रति शेयर 13.23 है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 5.32 रुपए  है। इसका वर्तमान 52-सप्ताह का उच्च 166.20 रुपए प्रति शेयर स्तर इसका लाइफ टाइम हाई भी है।