सार

गुरुवार को I2U2 की बैठक में भारत के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। संयुक्त अरब अमिरात भारत में 2 बिलियन डॉलर निवेश करेगा। इससे भारत में इंटीग्रेटेड फूड पार्क की सीरीज डेवलप की जाएगी।

बिजनेस डेस्कः संयुक्त अरब अमिरात भारत में इंटीग्रेटेड फूड पार्क की सीरीज डेवलप करने के लिए 2 बिलियन डॉलर निवेश करेगा। I2U2 की संयुक्त बैठक में यह बयान दिया गया है। पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजरायल के पीएम यायर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ I2U2 के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल हैं। बैठक में चारों देशों के नेता संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं पर चर्चा हो रही है।

क्या है I2U2 का मकसद?
बता दें कि I2U2 समूह की अवधारणा पिछले साल 18 अक्टूबर को आयोजित चार देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान की गई थी। पिछले कुछ वर्षों में तीनों देशों में से प्रत्येक के साथ भारत के द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध मजबूत हुए हैं। 12U2 का उद्देश्य पानी, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन, स्पेस, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी जैसे 6 पारस्परिक रूप से पहचाने गए क्षेत्रों में मिलकर इन्वेस्ट और प्रोत्साहित करना है। 

यह इन्फ्रास्ट्रक्चर के मार्डनाइजेशन, इंडस्ट्रीज के लिए लो कार्बन डेवलपमेंट पाथवे, पब्लिक हेल्थ में सुधार और महत्वपूर्ण रूप से ग्रीन टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए प्राइवेट सेक्टर से इन्वेस्ट और विशेषज्ञता जुटाने का इरादा रखता है।

ऊर्जा और खाद्य संकट पर बातचीत
I2U2 की बैठक में यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई, वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट पर भी बात हो रही है। सम्मेलन करीब शाम चार बजे शुरू हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेता I2U2 के ढांचे के भीतर संभावित संयुक्त परियोजनाओं के साथ-साथ पारस्परिक हित के अन्य सामान्य क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे ताकि हमारे संबंधित क्षेत्रों और उससे आगे व्यापार और निवेश में आर्थिक साझेदारी को मजबूत किया जा सके।

भारत के साथ संबंध बेहतर कर रहा अन्य देश
जानकारी दें कि भारत (India) के साथ साझेदारी अब दुनिया की हर बड़ी ताकत बढ़ा रही है। इसे सामनेवाले देश की रणनीतिक जरूरत भी कह सकते हैं और मुनाफे का सौदा भी। कुछ वक्त पहले ही जापान (Japan) में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) हुआ। जर्मनी (Germany) की G7 बैठक हुई। इसके बस डेढ़ महीने के बाद ही एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ नए समूह आई2-यू2 (I2U2) के मंच पर एक साथ नजर आए। I2U2 का मतलब देशों के नाम से है, इंडिया, इजरायल, यूएस और यूएई।

 

खबर अपडेट की जा रही है..