सार
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान की नई दरें 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। पुरानी दरों के मुकाबले नई दरों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी को इस तिमाही 50,922 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जो कॉर्पोरेट के इत्हास का सबसे बड़ा घाटा है।
नई दिल्ली. देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान की नई दरें 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। कंपनी ने अपने नए प्रीपेड प्लान को पूरानी दरों के मुकाबले करीब 42 फीसदी तक बढ़ा सकती है। नई दरें 3 दिसंबर 2019 को रात 12 बजे से लागू हो जाएंगीं।
दरअसल कंपनी को इस तिमाही 50,922 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जो कॉर्पोरेट के इत्हास का सबसे बड़ा घाटा है। साथ ही एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के झटके से कंपनी के शेयर में आए दबाव से कंपनी की हालत बेहद खराब हो गई है। इन सभी के कारण जानकारों ने पहले ही बता दिया था कि कंपनी अपने टैरिफ प्लान की दरों में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकती है।
3 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें
वोडाफोन आइडिया ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा है कि नई दरें 3 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगीं। कंपनी की नई दरें वाली प्रीपेड की वैधता 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिनों तक की होंगी। पुरानी दरों के मुकाबले नई दरों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
प्रीपेड प्लान
- 49 रुपए के रिचार्ज में 38 रुपए का टॉकटाइम और 100MB का डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिनों तक की है। 2.5 पैसे प्रति सेकेंड टैरिफ चार्ज होगा।
-79 रुपए के रिचार्ज में 64 रुपए टॉकटाइम , 200MB डाटा, 28 दिन की वैधता, 1 पैसे प्रति सेकेंड का टैरिफ
अनलिमिटेड पैक (28 दिनों की वैधता )
- 149 रुपए के रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड टॉकटाइम, 2GB डाटा, 300SMS, 28 दिनों की वैधता
- 249 रुपए के रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड टॉकटाइम, 1.5GB प्रति दिन डाटा, 100SMS प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता
- 399 रुपए के रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड टॉकटाइम, 3GB प्रति दिन डाटा, 100SMS प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता
कंपनी ने कहा है कि बढ़ी हुईं दरें 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगीं। अब वोडाफोन आइडिया के बाद जियो और एयरटेल भी अपनी दरें जल्द बढ़ा सकते हैं। कंपनी द्वारा 42 फीसदी की दरों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। जानकार यहां तक कह रहे हैं कि अब आने वाले दिनों बढ़ी हुई दरों के लिए यूजर्स को तैयार रहना पड़ेगा।