सार
कोरोना महामारी से उबरने के बाद अब इकोनॉमी एक बार फिर तेजी की ओर बढ़ रही है। लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बैंकों से लोन ले रहे हैं। बता दें कि बैंकों से लोन लेते वक्त सबसे पहले सिबिल (CIBIL) स्कोर देखा जाता है। आखिर क्या है सिबिल स्कोर, इसे बेहतर रखना क्यों है जरूरी, आइए जानते हैं।
What is CIBIL: कोरोना महामारी से उबरने के बाद अब इकोनॉमी एक बार फिर तेजी की ओर बढ़ रही है। लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बैंकों से लोन ले रहे हैं। कोई अपना मकान बनाना चाहता है तो कोई महंगी गाड़ी लेना चाहता है। कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है तो कोई किसी और कारण से लोन लेना चाहता है। बता दें कि बैंकों से लोन लेते वक्त सबसे पहले सिबिल (CIBIL) स्कोर देखा जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जिनका सिबिल स्कोर खराब होता है, उन्हें बैंक आसानी से लोन नहीं देते हैं।
आखिर क्या है CIBIL?
CIBIL यानी (Credit Information Bureau India Limited) भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त क्रेडिट स्कोर की सूचना देने वाली संस्था है। सिबिल, व्यक्तियों और संगठनों की क्रेडिट संबंधी सभी गतिविधियों के रिकॉर्ड को मेंटेन करती है। वैसे, भारत में सिबिल के अलावा इक्विफैक्स (Equifax), एक्सपेरियन (Experian) और सीएफआई हाईमार्क (CFI Highmark) भी क्रेडिट यानी कर्ज के बारे में जानकारी देती हैं।
क्या है सिबिल स्कोर?
सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है, जो किसी शख्स की क्रेडिट हिस्ट्री (कर्ज लेने और चुकाने की क्षमता) को दिखाता है। इससे पता चलता है कि बैंक या नॉन-बैंकिंग संस्थाओं के साथ उस शख्स का लेन-देन कैसा रहा है। सिबिल स्कोर जनरेट करने के लिए कम से कम एक बार लोन लेना होता है। यह एक दिन में नहीं बनता, इसके लिए 18 से 36 महीने का समय लगता है।
कब अच्छा होता है सिबिल स्कोर?
अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या उससे ऊपर है तो इसे अच्छा माना जाता है। ऐसे शख्स का लोन अप्रूव होने में कोई दिक्कत नहीं आती। अच्छे सिबिल स्कोर का मतलब है कि कर्ज लेने वाला शख्स पैसे के भुगतान में किसी तरह का डिफॉल्ट नहीं करेगा। वहीं, कम सिबिल लोन पाने की संभावनाओं को कम या खत्म कर देता है। बता दें कि 300 से 550 तक का स्कोर कमजोर, 550 से 650 तक औसत, 650 से 750 तक अच्छा और 750 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर सबसे अच्छा होता है।
Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
कब बिगड़ जाता है सिबिल स्कोर?
अगर आपने कोई लोन लिया है तो उसकी किश्तों को समय से देते रहें। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का बिल भी समय से भरते रहें। कई बार लोग किश्तें और बिल समय से नहीं देते, जिसके चलते उनका क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल खराब हो जाता है। हम सोचते हैं कि समय से पैसा नहीं भरा तो ज्यादा से ज्यादा लेट फीस लगेगी। लेकिन इससे हमारा सिबिल खराब हो जाता है। बाद में अगर कभी इमरजेंसी लोन की जरूरत पड़ी तो बैंक खराब सिबिल स्कोर की वजह से लोन देने से साफ मना कर देंगे।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना सिबिल स्कोर :
- सिबिल स्कोर पेन नंबर की मदद से देखा जाता है। सिबिल स्कोर आधिकारिक सिबिल वेबसाइट www.cibil.com पर मुफ्त में देखा जा सकता है।
- हालांकि, ये फैसेलिटी साल में सिर्फ एक बार मिलती है। एक से ज्यादा बार सिबिल वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है।
- इसके लिए 550 रुपए महीना सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। सिबिल वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप, बैंकिंग सेवा एग्रीगेटर्स या नॉन बैंकिंग संस्थान की वेबसाइट से भी सिबिल स्कोर चेक किया जा सकता है।
ये भी देखें :