सार
कई दिनों से शेयर बाजार में देखी जा रही सुस्ती में उस समय पंख लग गए। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का एलान किया। सीतारमण के कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई।
नई दिल्ली. कई दिनों से शेयर बाजार में देखी जा रही सुस्ती में उस समय पंख लग गए। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का एलान किया। सीतारमण के कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई। वित्त मंत्री की इस घोषणा से सेंसेक्स में 2200 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा तेजी के साथ 11200 के पार निकल गया।
20 मई के बाद दिखी बाजार में तेजी
बता दें कि सेंसेक्स के सभी 30 शेयर फिलहाल हरे निशान में कारोबार किया। कॉरपोरेट टैक्स और इक्विटी कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज हटाने के एलान के बाद बाजार में उछाल देखा गया। 20 मई के बाद आज पहली बार बाजार में सबसे बड़ी तेजी आई है। 2019 लोकसभा एक्जिट पोल के बाद बाजार में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली थी। इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 पॉइंट उछला था। सेंसेक्स करीब 2200 अंक की बढ़त के साथ 38200 के करीब पहुंच गया है। बात करें निफ्टी की तो करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 11200 के ऊपर नजर आया। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में उछाल देखा गया। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार किया।
रुपये में भी दिखी जबरदस्त तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के बाद बाजार के साथ-साथ रुपये में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे ऊपर पहुंच गया था। कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। इसका खासा असर रुपये में तेजी साथ देखने को मिला।