सार
इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's day 2021) पर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) महिलाओं के लिए खास स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत किसी भी महिला के लिए उनके रिश्तेदार महिला शक्ति सेविंग्स अकाउंट (Mahila Shakti Savings Account) गिफ्ट के तौर पर खुलवा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क। इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's day 2021) पर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) महिलाओं के लिए खास स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के तहत किसी भी महिला के लिए गिफ्ट के तौर पर उनके रिश्तेदार महिला शक्ति सेविंग्स अकाउंट (Mahila Shakti Savings Account) खुुलवा सकते हैं। यह उनके लिए एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा की इस खास स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाने पर महिला को प्लेटिनम कार्ड के साथ 2 लाख रुपए का पर्सनल इन्श्योरेंस का फायदा भी मिलेगा। यही नहीं, इस अकाउंट को खुलवाने के बाद इस पर लिए गए पर्सनल लोन पर किसी तरह का कोई प्रॉसेसिंग चार्ज बैंक नहीं लेगा।
लॉकर और दूसरी सुविधाएं
बैंक ऑफ बड़ौदा में महिला शक्ति सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर लॉकर की सुविधा मिलती है। बैंक इसके सालाना किराए में छूट देता है। यही नहीं, इस अकाउंट पर महिलाओं को काफी कम ब्याज दर पर दोपहिया वाहन और एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा ब्यूटी, लाइफस्टाइल आइटम् और ग्रॉसरी की खरीद पर अच्छे ऑफर भी मिलते हैं।
दुर्घटना बीमा की सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा में महिला शक्ति सेविंग्स अकाउंट खोलने पर 70 साल की उम्र तक मुफ्त में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। यह दुर्घटना से पहले पिछले 45 दिनों में किसी जरिए से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेन-देन किए जाने और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बदलाव के अंतर्गत होगा।
मिलेगी स्वीप फैसिलिटी और छूट
बैंक ऑफ बड़ौदा में महिला शक्ति सेविंग्स अकाउंट खोलने पर स्वीप फैसिलिटी (Sweep facility) मिलती है। इसमें कस्टमर के कहने पर 50 हजार रुपए से ज्यादा की जमा राशि पर 10 हजार के गुणकों में 181 दिनों के लिए स्वीप की सुविधा मिलती है। इसके तहत, सेविंग्स अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दर से ब्याज मिलता है। इसके साथ ही ट्रैवल और गिफ्ट्स कार्ड के शुल्क पर 25 फीसदी की छूट भी मिलती है। यह खाता खुलवाने के बाद अगले 1 साल के लिए मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। सबसे खास बात है कि यह अकाउंट खुलवाने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ईजी क्रेडिट कार्ड (Easy Credit Card) के लिए किसी तरह की जॉइनिंग फीस नहीं लगती है।