सार

सोमवार को बिटकॉइन के दाम जुलाई 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर 5.42 फीसदी तक गिर गया। वहीं दूसरी ओर इथेरियम, शिबा इनु, डॉगेकॉइन और बाकी करेंसी में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन समेत दुनिया का क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बड़ी गिरावट ओर है। खुद बिटकॉइन के दाम 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। सोमवार को बिटकॉइन के दाम जुलाई 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर 5.42 फीसदी तक गिर गया। वहीं दूसरी ओर इथेरियम, शिबा इनु, डॉगेकॉइन और बाकी करेंसी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में कितने दाम देखने कोमिल रहे हैं।

10 महीने के निचले स्तर पर बिटकॉइन
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बिटकॉइन के दाम में 5.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 32,763.16 डॉलर पर पहुंच गया है। बिटकॉइन के दाम जुलाई 2021 के लेवल पर पहुंच गया हैं। बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

इथेरियम की कीमत में भी बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर इथेरियम के दाम में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इथेरियम की कीमत में 7.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।जिसकी वजह से दाम 2380.24 डॉलर पर आ गई है। जबकि एक हफ्ते में इथेरियम की कीमत में 15 फीसदी की गिरावट आ गई है।

बाकी क्रिप्टोकरेंसी का हाल
एक्सआरपी प्राइस 4.66 फीसदी गिर गया, टेरा 2.84 फीसदी गिर गया, सोलाना 4.68 फीसदी गिर गया, काराडानो 7.04 फीसदी गिर गया, एवालांशे के दाम में 5.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे डॉगकोइन में 8 फीसदी गिर गया, और शीबा इनु 14 फीसदी नीचे देखने को मिल रही है। शिबा इनु में बीते एक हफ्ते में 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट करीब 6 फीसदी नीचे
वहीं दूसरी ओर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में 6 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.50 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो बाजार का वॉल्यूम 108.07 बिलियन डॉलर है, जो 7.75 फीसदी की वृद्धि करता है। डेफी की वॉल्यूम वर्तमान में 12.44 बिनियन डॉलर है, जो कुल क्रिप्टो बाज़ार 24 घंटे की मात्रा का 11.51त्न है। सभी स्टेबल कॉइन की मात्रा अब 95.43 बिलियन डॉलर है, जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा का 88.30 फीसदी है।