सार
आज से भारत में Redmi Note 8 Pro की बिक्री शुरू होगी। अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसमें कुल पांच कैमरे हैं। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
मुंबई. Xiaomi ने भारत में पिछले महीने ही Redmi Note 8 को लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के दौरान ही Redmi Note 8 Pro को बाजार में उतारने की बात कही गई थी। Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन को भारत में Amazon.in की वेबसाइट पर और Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से खरीद सकते है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
अपने सेगमेंट में 10,000 की कीमत में मिलने वाला Redmi Note 8 Pro को सबसे बेहतर स्मार्टफोन माना जा रहा है। तो आईए जानते हैं Redmi Note 8 Pro की पांच सबसे खास बातें क्या है...
1. Redmi Note 8 Pro में कुल 5 कैमरे हैं। इसमें एक फ्रंट कैमरा है जो डॉट ड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लगा है। चार रियर कैमरे हैं जिसमें 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा, 2 मेगा पिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगा पिक्सल का माइक्रो लेन्स वाला कैमरा है।
2. Redmi Note 8 Pro देता है 6.3 इंच का फुल एचडी+ डॉट ड्रॉप नॉच और 2280 x 1080p रिजॉल्यूशन वाला स्क्रीन ।
3. Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन में दो वैरियंट है जिसमें 4 जीबी, 6जीबी रैम और 64 जीबी, 128 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज दिया जा रहा है। Note 8 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 665 का है।
4. Redmi Note 8 Pro में 4000mAh की दमदार बैट्री मिलती है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग के लिए 18W का टाइप सी चार्जर मिलता है। इसको तीन कलर Neptune Blue, Moonlight White, and Space Black में उपलब्ध है।
5. इस स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए इसके दोनों साइड Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। इससे पसीने से तर हाथ और पानी के छींटों से बचाव होगा। फींगरप्रिंट सेसंर और फेस अनलॉक की भी सुविधा है।