सार
नीतिश सरकार बिहार में इंटर पास करने पर अविवाहित कन्याओं को 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के तहत हायर एजुकेशन के लिए प्रेरित करने के लिए 25 हजार रुपया और ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
करियर डेस्क. बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने युवा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बड़ा फैसला किया है। नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet Decision) ने एक फैसले पर मुहर लगाई है। इसमें राज्य की लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए 12वीं पास करने र 25 तो ग्रेजुएट होने पर 50 हजार तक का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
नीतिश सरकार बिहार में इंटर पास करने पर अविवाहित कन्याओं को 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के तहत हायर एजुकेशन के लिए प्रेरित करने के लिए 25 हजार रुपया और ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
पहले इंटर पास कन्या को मिलते थे 10 हजार
ये योजना पहले भी लागू थी तब इंटर पास कन्याओं को 10 हज़ार और स्नातक पास करने पर 25 हजार रुपया नीतीश सरकार देती थी , लेकिन अब नीतीश सरकार के फ़ैसले से लाखों की संख्या में इंटर और स्नातक परीक्षा देने वाली अविवाहित कन्याओ और महिलाओं को फ़ायदा मिलेगा। इस धनराशि से युवतियों और कन्याओं की आगे की पढ़ाई आसानी से पूरी हो जाएगी।
इस साल 3 लाख 50 हजार लड़कियां हैं बोर्ड स्टूडेंट्स
एक अनुमान के मुताबिक़ बिहार में इस साल लगभग 3 लाख 50 हजार कन्याए इंटर की परीक्षा दे रही हैं वहीं स्नातक की परीक्षा लगभग 90 हज़ार लड़कियां शामिल हो रही हैं ऐसे में। ज़ाहिर सी बात है कि बड़ी संख्या में महिलाओं का फ़ायदा आने वाले समय में नीतीश कुमार को मिल सकता है।
विधानसभा चुनाव राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा फैसला
इसके पहले नीतीश कुमार ने लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत कर बिहार के लगभग हर घर को प्रभावित किया था जिसका फ़ायदा नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में मिला था। हालांकि नीतीश कुमार के इस फ़ैसले को भी विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों रिझाने की क़वायद के रूप में देखा जा रहा है।