सार
सीबीएसई आमतौर पर सीबीएसई परिणाम (CBSE result) आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbse.nic.in, या cbseresults.nic.in पर अपलोड करता है। ट्रेंड के अनुसार उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम पहले जारी करेगा। लेकिन इस बार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम पहले जारी किए हैं।
करियर डेस्क. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स का इंतजार बढ़ता जा रहा है। 12वीं क्लास के टर्म-1 (CBSE 12th Term- 1 Result) के रिजल्ट को लेकर संभावना जताई जा रही है कि 10वीं के बाद अब जल्द ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावे की बात करें तो बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई सोमवार यानी कि 14 मार्च तक कक्षा 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो सकते थे। हालांकि अभी तक सीबीएसई के द्वारा कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है कि रिजल्ट कब जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस
ऑफलाइन मोड में जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई ने 10वीं कक्षा टर्म 1 के नतीजे ऑफलाइन मोड में घोषित किए गए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को परीक्षा के थ्योरी पेपर में कक्षा 10 के छात्रों के प्रदर्शन ईमेल के माध्यम से भेज दिया है। वहीं प्रायोगिक प्रश्नपत्रों के अंक पहले से ही स्कूल के पास हैं। सीबीएसई आमतौर पर सीबीएसई परिणाम (CBSE result) आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbse.nic.in, या cbseresults.nic.in पर अपलोड करता है। उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम पहले जारी करेगा। लेकिन इस बार बोर्ड ने 10वीं के परिणाम पहले जारी किए हैं।
वेबसाइट पर नहीं अपलोड हुए 10वीं क्लास के रिजल्ट
सीबीएसई की ओर से टर्म 1 परीक्षा परिणाम के दौरान कोई मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी। टर्म 2 परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म 1 रिजल्ट अपलोड नहीं किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
टर्म-2 एग्जाम के लिए डेटसीट जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट (CBSE Term 2 Datesheet 2022) घोषित कर दी है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।