सार

कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबासाइट - csirnet.nta.nic.in - पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि ऐसा छात्रों की मांग को देखते हुए किया जा रहा है।

करियर डेस्क.  CSIR-UGC NET परीक्षा 2020 के लिए सेंटर बदलने की आज आखिरी तारीख है। इसलिए जिन भी कैंडीडेट्स को सेंटर बदलना है वे आज ही करेक्शन कर लें। सेंटर बदलने के लिए करेक्शन विंडो 19 अक्टूबर को ओपन की गई थी। 

कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबासाइट - csirnet.nta.nic.in - पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि ऐसा छात्रों की मांग को देखते हुए किया जा रहा है।

CSIR-UGC NET Exam 2020: ऐसे करें बदलाव

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • होम पेज पर CSIR-UGC NET परीक्षा सेंटर का च्वाइस मिलेगा. उस पर क्लिक करें।
  • लॉगइन क्रिडेंशियल्स को एंटर करें और अपने अनुसार परिवर्तन करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें और आपके प्रिफेरेंस सब्मिट हो जाएंगे।
  • कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रख लें।

ईमेल या लेटर के जरिए नहीं होगा बदलाव

एनटीए ईमेल, कॉल, हार्ड कॉपी या लेटर के द्वारा अपनी तरफ से सेंटर या शहर के बारे में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करता है इसलिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही सारे बदलाव करने होंगे।

टाल दी गई थी परीक्षा

इस बीच एनटीए ने ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा को टाल दिया था। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक परीक्षा अब 19,21 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट किया जा सकता है।