सार

सीयूईटी के आधार पर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी हुआ है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन का ऑप्शन चुनने वाले स्टूडेंट्स यहां जानें कब से कर सकते हैं AU में एडमिशन के लिए आवेदन..
 

करियर डेस्क : सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) में क्वालिफाई होने वाले स्टूडेंट्स की चॉइस दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बाद   इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ही है। छात्र एडमिशन प्रॉसेस का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। सीयूईटी यूजी पास करने वाले छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल allduniv.ac.in पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस
विश्वविद्यालय की तरफ से ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। एयू में सीयूईटी स्‍कोरकार्ड के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। जिन छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन का ऑप्शन चुना है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें। नोटिस में जानकारी दी गई है कि सितंबर के आखिरी-आखिरी तक अंडरग्रेजुएट एडमिशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है। 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 8 कोर्स में एडमिशन

  1. BA
  2. BSc (मैथ्य)
  3. BSc (बायो)
  4. BSc (परिवार और सामुदायिक विज्ञान) या होम साइंस
  5. BCom
  6. बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स
  7. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स 
  8. BLLB (पांच वर्षीय) कोर्स

डीयू-बीएचयू के बाद एयू चॉइस
सीयूईटी पास करने वाले छात्रो की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी है। इसके बाद बीएचयू के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं औऱ तीसरे नंबर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए छात्रों ने इंट्रेस्ट दिखाया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 2.31 लाख आवेदन आए हैं। बता दें कि सीयूईटी यूजी एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को देशभर की 90 यूनिवर्सिटीज में से किसी एक में पढ़ने का मौका मिलेगा। रिजल्ट के बाद अब विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेंगे और फिर एडमिशन की प्रॉसेस शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें
BHU में लेना है एडमिशन तो यहां करें रजिस्ट्रेशन, आसान भाषा में समझें पूरी प्रॉसेस

CUET 2022: BHU की हर सीट पर तगड़ा है कॉम्पटिशन, जानें कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट, कैसे होगा एडमिशन