सार

CUET 2023: देश में 2022-23 के एकेडेमिक सेशन में छात्रों को एडमिशन देने के पारंपरिक तरीकों को छोड़कर अब विश्वविद्यालयों ने या तो आंशिक रूप से या पूरी तरह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET को अपना लिया है। 

एजुकेशन डेस्क। दिल्ली में यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में एडमिशन प्रॉसेस और एकेडेमिक सेशन में इस साल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत काम करने से कुछ सामान्य बदलाव हुए हैं। 2022-23 के शिक्षण सत्र से छात्रों को प्रवेश देने के पुराने चलन को छोड़कर विश्वविद्यालयों ने या तो आंशिक रूप से या पूरी तरह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को अपना लिया है। 

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू में छात्रों को उनके कक्षा 12 के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा था। जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम हो रहे थे। हालांकि, अब इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम-मेन्स के बाद सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है। इसमें 14.9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। 

नई प्रक्रिया से एडमिशन छात्रों के लिए कुछ परेशानी का सबब 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस साल पहली बार आयोजित सीयूईटी की परीक्षा के लिए सेंटर्स में अंतिम समय में बदलाव, बड़े पैमान पर इसे रद्द किए जाने या परीक्षा को स्थगित किए जाने तथा इसे बाद में कराए जाने की  वजह से उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यू एंट्रेंस प्रॉसेस के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने 67 कॉलेज, डिपार्टमेंट और सेंटर्स में 79 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्रों को एडमिशन दिया है। वहीं, सितंबर महीने में यूनिवर्सिटी ने कॉमन सीट अलॉटमेंट प्रॉसेस के जरिए एडमिशन पाने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू किया गया। 

किस यूनिवर्सिटी ने कौन से कोर्स में दिया एडमिशन 
बता दें कि सीयूईटी के जरिए जवाहरलाल यूनिवर्सिटी ने 10 अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन दिया। इसमें ज्यादातर फॉरेन लैग्वेंज में आर्ट्स अंडरग्रेजुएट (ऑनर्स) कोर्स थे। हालांकि, जामिया मिलिया इस्लामिया समेत कुछ यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी प्रॉसेस को आंशिक रूप से अपनाया है। जामिया मिलिया इस्लामिया ने कॉमन टेस्ट के माध्यम से छात्रों को 10 कोर्स में एडमिशन दिया है। वहीं, अन्य कोर्स में एडमिशन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एग्जाम के जरिए दिया गया। जामिया में जिन 10 कोर्स में कॉमन टेस्ट के जरिए एडमिशन दिया गया, उनमें तुर्की भाषा और साहित्य में ऑनर्स के साथ आर्ट्स अंडर ग्रेजुएट, संस्कृत, फ्रेंच एंड फ्रेकोफोन स्टडीज, स्पेनिश और लातिन अमरीकी स्टडीज, हिस्ट्री, हिंदी और इकोनॉमिक्सस, जैव प्रौद्योगिकी यानी बॉयोटेक्नोलॉजी और फिजिक्स में साइंस ग्रेजुएट तथा सोलर एनर्जी में बिजनेस ग्रेजुएट शामिल है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल