सार

CBSE Class 12th Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी डेटशीट के मुताबिक थ्योरी पेपर 15 फरवरी से शुरू होगा और परीक्षा 50 दिन तक चलने के बाद 5 अप्रैल 2023 को खत्म होगी। 

एजुकेशन डेस्क। CBSE Class 12th Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट यानी टाइम टेबल जारी कर दिया है। एकेडेमिक सेशन 2022-23 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी और यह 5 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी। इसका मतलब है सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस बार 50 दिन की होगी। बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है। कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2 जनवरी 2023 से शुरू होगी और यह 14 जनवरी 2023 तक यानी 13 दिन तक जारी रहेगी। यह एग्जाम शेड्यूल 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम के लिए लागू होगा। 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक यानी एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी किए पत्र में बताया गया है कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस बजे से निर्धारित है और यह दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। हालांकि, कुछ पेपर सुबह दो घंटे के ही रखे गए हैं। ये सुबह साढ़े दस बजे शुरू होंगे और दोपहर डेढ़ बजे खत्म होंगे। दो पेपर के बीच पर्याप्त गैप दिए जाने की बात भी कही गई है और अंत में छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता का है, जबकि अंतिम पेपर साइकोलॉजी यानी मनोविज्ञान का है। 

सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर गाइडलाइंस जारी की हैं। इसे पढ़कर छात्र ये जान लें उन्हें क्या-क्या अनिवार्य रूप से करना है और किन-किन चीजों से परीक्षा के दौरान बचना चाहिए। क्लास रूम में छात्रों को अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है। जो छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा टाइम टेबल (CBSE Board Exam Time Table) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। 

कक्षा 12वीं के छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर एग्जाम से जुड़ी डिटेल देख सकते हैं। 

  • स्टेप 1- छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को ओपेन करें। 
  • स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 'कक्षा X और XII डेटशीट 2023' लिखा है, उस पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 3- इस लिंक क्लिक के बाद एक नया पेज पीडीएफ फॉर्म में खुलेगा। 
  • स्टेप 4- यहां पीडीएफ फाइल में दिए गए डेटशीट/टाइम टेबल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें। 
  • स्टेप 5- यहां कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई 2023 डेटशीट का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है। छात्र सीधे इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

कब, किस सब्जेक्ट का पेपर 
सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए डेटशीट के अनुसार पहला पेपर 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता का है। वहीं, 16 फरवरी को बॉयोटेक्नोलॉजी का पेपर होगा। इसके बाद 17 फरवरी को बैंकिंग का पेपर रखा गया है, जबकि 20 फरवरी को हिंदी का पेपर है। वहीं, 21 फरवरी को डाटा साइंस, 22 फरवरी को एआई, 24 फरवरी को अंग्रेजी यानी इंग्लिश का पेपर होगा। 25 फरवरी मार्केटिंग, 27 फरवरी को एग्रीकल्चर, 28 फरवरी को केमेस्ट्री यानी रसायन विज्ञान का पेपर है। 2 मार्च को जियोग्रॉफी यानी भूगोल का पेपर है, जबकि 6 मार्च को भौतिक विज्ञान यानी फिजिक्स का पेपर है। 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 10 मार्च को लैंग्वेज, 11 मार्च को मैथ यानी गणित विषय का पेपर होगा।  13 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 14 मार्च को फैशन स्टडीज, 16 मार्च को बॉयोलॉजी, 17 मार्च को इकोनॉमिक्स का पेपर है। 18 मार्च को पेंटिंग, 20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 21 मार्च को एनएसी, आईटी का पेपर है। 22 मार्च को टूरिज्म, 23 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 28 मार्च को वेब एप्लिकेशन, 29 मार्च को इतिहास यानी हिस्ट्री का पेपर है। 31 मार्च को अकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को होम साइंस, 3 अप्रैल को सोशियोलॉजी, 4 अप्रैल को उर्दू, संस्कृत, संगीत का पेपर है तो 5 अप्रैल को यानी दिन साइकोलॉजी यानी मनोविज्ञान का पेपर है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल