सार

सीयूईटी के रिजल्ट का इंतजार है। इस बार बड़ी संख्या में छात्रों की चॉइस दिल्ली यूनिवर्सिटी है। विश्वविद्यालय की तरफ से भी एडमिशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। CSAS पोर्टल के माध्यम से ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
 

करियर डेस्क:  सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) रिजल्ट से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Admission 2022) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्रेजुएशन में सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से  CSAS पोर्टल (Common Seat Allocation System) की शुरुआत कर दी  गई है। इस साल डीयू में एडमिशन के लिए करीब 6 लाख 14 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां सिर्फ 70 हजार ही सीटें हैं। 67 कॉलेज और विभाग में 79 यूजी प्रोग्राम में छात्रों को एडमिशन मिलेगा। बता दें कि इससे पहले तक 12वीं के मार्क्स के आधार पर डीयू में दाखिला होता था। लेकिन इस बार सीयूईटी यूजी के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा। आइए समझते हैं एडमिशन की पूरी प्रॉसेस

  1. CSAS-2022 तीन फेज में आयोजित की जाएगी। पहले फेज में आवेदन, दूसरे में प्रिफरेंस और तीसरे में सीट अलॉटमेंट होगा. 
  2. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को सीएसएएस-2022 के माध्यम से ही आवेदन करना होगा. रिजस्ट्रेशन नंबर डालते ही बाकी की पर्सनल डिटेल्स जो आपने सीयूईटी यूजी में दी है, वह अपने आप ही जुड़ जाएगी. 
  3. आवेदन करते समय 12वीं के सभी सब्जेक्ट्स के नंबर सबमिट करें. यह मेरिट हाई होने पर काम आएंगे. 
  4. सीयूईटी (यूजी)-2022 रिजल्ट के बाद दूसरा फेज शूरू होगा। इसमें प्रोग्राम और कॉलेज प्रिफरेंस को सेलेक्ट करना पड़ेगा. 
  5. अलॉट की गई सीट की स्वीकृति सिर्फ उसी राउंड के लिए मान्य होगी। यही फाइनल आवंटित सीट मानी जाएगी। 
  6. अगर किसी भी उम्मीदवार को विशेष राउंड में कई सीटें आवंटित की जाती हैं, तो उसे सिर्फ एक सीट ही स्वीकार करनी चाहिए. क्योंकि उसकी स्वीकृति के बाद संबंधित कॉलेज एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट्स चेक करेगा। 
  7. कॉलेज की मंजूरी के बाद एडमिशन फीस जमा करनी होगी। यह कॉलेज और कोर्स के हिसाब से होगी।
  8. अस्वीकार, रद्द या नाम वापस लेने के कारण जो भी सीटें खाली होंगी। उस पर यूनिवर्सिटी कई आवंटन राउंड जारी कर सकता है. हर राउंड के बाद और पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर खाली सीटें दिखाई देंगी।
  9. ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा वाले छात्रों का ट्रायल 10 अक्टूबर के बाद होगा. रिजर्व कैटेगिरी के लिए पहले राउंड में ही 30 प्रतिशत अतिरिक्त एडमिशन का प्रावधान रखा गया है।
  10. पहले राउंड में CSAS-2022 के लिए एससी, एसटी और PWD कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 100 रुपए और सामान्य, ओबीसी-एनसीएल, EWS के लिए 250 रुपए फीस जमा करनी होगी।

इसे भी पढ़ें
इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा Delhi University में एडमिशन, फटाफट कर लें रेडी

CUET के छात्रों की पहली पसंद है यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन के लिए हाई होगा कॉम्पटिशन