सार

Eastern Coalfields Limited में 313 माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) के पदों पर वैकेंसी निकली है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू होगा। 
 

करियर डेक्स : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) (ECL), में जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, दरअसल ईसीएल ने माइनिंग सरदार (Mining Sirdar) के लिए 313 पदों पर वैकेंसी निकाली है।  कैंडिडेट्स ईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in  पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू होगा। आवदेन करने का अंतिम तारीख 10 मार्च 2022 है। 

शैक्षणिक योग्यता और वेतमान
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं की परीक्षा होना चाहिए। या उसके पास डीजीएमएस माइमिग सरदारशिप का प्रमाणपत्र हो। या फिर माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिग्री हो। या गैस टेस्टिंग का वैलिड स्रिटिफिकेट और वैलिड प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र हो। वहीं वेतमान की बात करें तो बेसिक पे हर माह 31852.56 रुपये है।

पदों का डिटेल्स
माइनिंग सरदार के पदों की बात करें तो समान्य वर्ग के लिए 127 पद,  इडब्लूएस के लिए 30 पद , ओबीसी के लिए 83 पद, एससी के लिए 46 पद और एसटी के लिए 23 पद हैं। कुल 313 पदों पर भर्ती होगी। 

यह भी पढ़ें- SSC Delhi Police SI, CAPF Final Answer Key 2020 : फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SBI Interview: SBI की PO भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू लेटर जारी, मेन्स क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को मौका
NEET PG 2022 Postponed : SC में सुनवाई से पहले केंद्र ने NEET PG की स्थगित, 6-8 हफ्ते बाद होगा एग्जाम
GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग के लिए देने जा रहे है गेट एक्जाम, तो जानें इसके dos और don'ts
 NEET PG Counselling 2021: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जानें जरूरी डीटेल्स