सार

यूपी बोर्ड की अगले साल होने जा रही परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।  16 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मार्च और अप्रैल महीने में होगी। जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड में अगले साल होने जा रही 10वीं-12वीं की परीक्षाओं (UP Board Exam 2023 ) में बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है। एग्जाम सेंटर को लेकर बोर्ड की तरफ महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। इस साल छात्राओं को सौगात देते हुए बोर्ड सेल्फ सेंटर की सुविधा देने जा रहा है। साल 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए अगर छात्राएं जिस स्कूल में पढ़ती हैं, उसी को सेंटर बनाया जा रहा है तो वे वहीं पर पेपर दे सकेंगी और अगर उनका स्कूल सेंटर नहीं बनाया जाता तो पांच किलोमीटर के दायरे में ही उनको एग्जाम देने की सुविधा मिलेगी।

 5-10 किलोमीटर के दायरे में एग्जाम सेंटर
UPMSP की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है किअब छात्रों का एग्जाम सेंटर उनके स्कूल से 5-10 किलोमीटर के रेंज में ही रखा जाएगा। अगर 10 किलोमीटर तक कोई स्कूल नहीं है तो यह दायरा 15 किलोमीटर होगा। इसके साथ ही निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा देने जा रहे 40 प्रतिशत स्थायी दिव्यांगता वाले छात्र-छात्राओं को सेल्फ सेंटर की सुविधा मिलेगी।

ऑनलाइन सेलेक्ट करें परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड की नोटिस के मुताबिक, इस बार एग्जाम सेंटर का चयन और निर्धारण ऑनलाइन ही होगा। राजकीय, शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूलों और एग्जाम मैनेजमेंट के बीच विवाद की स्थिति में उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। ऐसे स्कूल जहां मैनेजर और प्रधानाचार्य के घर हैं या हॉस्टल की सुविधा है, वहां भी एग्जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा। राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को इसकी छूट दी गई है।

यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बोर्ड एग्जाम को लेकर जो तारीख की घोषणा की गई है, उसके मुताबिक, 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक प्रैक्टिकल की परीक्षाएं होंगी। मार्च, 2023 से बोर्ड एग्जाम्स होंगे। कोर्स पूरा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2023 है।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 : कब से शुरू होगा नीट यूजी काउंसलिंग का 2nd राउंड, यहां जानें शेड्यूल

Diwali 2022 : एमपी से पश्चिम बंगाल तक.. जानें दिवाली पर किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल