सार
बीबीएमपी अपने स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा देने जा रही है। फिलहाल बीबीएमपी के स्कूलों और कॉलेजों में कुल 25,397 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं जिन्हें 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिये जाने का प्लान है।
बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नये बजट में अपने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा देगी। शहर में बीबीएमपी के स्कूलों और कॉलेजों में कुल 25,397 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। यदि प्रस्ताव लागू होता है, तो यह राज्य में छात्रों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने वाला पहला स्थानीय निकाय होगा।
18 पीयू कॉलेज, 4 डिग्री कॉलेज, 93 नर्सरी स्कूल व अन्य
बीबीएमपी शहर में 33 हाई स्कूल, 16 प्राइमरी स्कूल, 18 पीयू कॉलेज, चार डिग्री कॉलेज और 93 नर्सरी स्कूल चलाता है। बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त तुषार गिरि नाथ ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि उन्हें बीबीएमपी बजट के लिए कई सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना उनमें से एक था और सरकार से सहमति लेने के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा।
बीपीएल राशन कार्ड वालों के साथ एपीएल वालों को भी 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज
पालिके अधिकारियों के अनुसार कुछ स्टूडेंट्स को 'आयुष्मान भारत-आरोग्य कर्नाटक' (एबी-आर्क) योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज मिलता है। छात्रों को यह कवरेज इसलिए मिल सका क्योंकि उनके परिवारों के पास बीपीएल राशन कार्ड थे। गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के छात्रों को पैनलबद्ध अस्पतालों से हर साल 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बीबीएमपी की ओर से अब बीपीएल या एपीएल कार्ड वाले छात्रों के डिटेल एकत्र किये जा रहे हैं। एपीएल परिवारों के छात्रों के लिए भी 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज की योजना बनाई जा रही है।
स्वास्थ्य बीमा को लेकर 4 हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियाें के साथ चर्चा
बीबीएमपी एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी चार सरकारी कंपनियों: न्यू इंडिया एश्योरेंस, नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया एश्योरेंस और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस के साथ स्वास्थ्य बीमा पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं। पालिके अधिकारियों के अनुसार अनुमान है कि स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करने के लिए 1 करोड़ रुपये तक की आवश्यकता हो सकती है और बीबीएमपी एजुकेशन डिपार्टमेंट के आउटले से इस योजना के लिए राशि अलॉट की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
कौन है चामी मुर्मू, लगाये 28 लाख पेड़, नुकसान, विरोध झेले पर अटल रही
IIT ग्रेजुएट मधु पंडित दास, हाई सैलरी जॉब ठुकरा, संवार रहे इनकी जिंदगी