- Home
- Career
- Education
- गैंगेस्टर्स और तस्करों में इस IPS का खौफ : बड़े-बड़े आतंकी नेटवर्क किए ध्वस्त, अब खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को ठिकाने लगाने की तैयारी
गैंगेस्टर्स और तस्करों में इस IPS का खौफ : बड़े-बड़े आतंकी नेटवर्क किए ध्वस्त, अब खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को ठिकाने लगाने की तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर स्वपन शर्मा (Swapan Sharma) को दो महीने पहले ही DIG बनाया गया है। उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 10 अक्टूबर, 1980 को ढोग गांव में हुआ था। पिता महेश चंद्र शर्मा सेना में कर्नल थे और मां वीना शर्मा सोशल वर्कर हैं।
स्वपन शर्मा का ग्रेजुएशन बठिंडा के ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हुआ है। 2008 में उन्होंने पहली बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया और शिमला के चौपाल में बतौर BDO पोस्टिंग हुई। 9 महीने बाद ही 2009 में उन्होंने UPSC एग्जाम पास कर लिया।
IPS की ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद स्वपन शर्मा ने पंजाब कैडर चुना और राजपुरा, लुधियाना जैसे कई शहरों में तैनात रहे। 10 महीने तक पंजाब के मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में भी स्वपन शर्मा रहे। अलग-अलग पदों पर रहते हुए उन्होंने धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच की और अनसुलझे केस सुलझाए। फाजिल्का और बठिंडा जिलों में भी तैनात रहे। दो बार AIG काउंटर इंटेलिजेंस का पद भी मिला। इस दौरान उन्होंने देश-विदेश के आतंकियों की गतिविधियों का भी पता लगाया था।
स्वपन शर्मा की पोस्टिंग जब फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण में बतौर एसएसपी थी, तब उन्होंने शराब तस्करों और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ दी थी। इसी वजह से उनका खौफ बन गया था। उनकी बेहतरीन सेवा के लिए पंजाब पुलिस के DGP ने उन्हें 4 बार डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया। 24 जनवरी, 2023 को पंजाब सरकार में DIG बनाया गया।
जालंधर पुलिस के डीआईजी के तौर पर अब वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को पकड़ने की ऑपरेशन की बागडोर संभाल रहे हैं। वह इसमें सफल भी होने वाले थे कि अमृतपाल उनके हाथ से निकल गया लेकिन स्वपन शर्मा लगातार एक्शन ले रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अमृतपाल उनकी पकड़ में होगा। स्वपन शर्मा कहते हैं कि अगर आप कठिन मेहनत करते हैं और स्माइल बनाए रखते हैं तो कोई भी ऐसा काम नहीं है जो आप पूरा न कर सकें।
इसे भी पढ़ें
AAP विधायक से पंगा लेकर चर्चा में आईं थीं IPS ज्योति यादव, डॉक्टर बनने के बाद UPSC की तैयारी, 437वीं रैंक पाकर बनी पुलिस अधिकारी
17 दिन की तैयारी में IPS बनने वाले अक्षत कौशल की सक्सेस से 5 सीख, खुद पर भरोसा रखें, ओवर कॉन्फिडेंस से बचें