सार

CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक consortiumofnlus.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता समेत पूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

CLAT 2025: लॉ में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 15 जुलाई से शुरू हो रही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT 2025 का आयोजन 1 दिसंबर से

क्लैट एंट्रेस टेस्ट 2024 का आयोजन 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। PwD उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शाम 4:40 बजे तक आयोजित होगी। क्लैट एंट्रेस टेस्ट देश भर में भाग लेने वाले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

CLAT 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • अब अपने कोर्स के अनुसार CLAT UG या PG के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन करें।
  • फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • आपका लॉगिन डिटेल जेनरेट हो जाएगा।
  • लॉगिन डिटेल का उपयोग करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस पेंमेंट करें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी सेव कर सुरक्षित रखें।

CLAT 2025 पात्रता मानदंड

CLAT UG के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। उनके लिए 12वीं में 40 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं। मार्च-अप्रैल 2025 में कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट भी क्लैट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT PG के लिए आवेदकों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी डिग्री या इसके समकक्ष उतीर्ण होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है। अप्रैल-मई 2025 में योग्यता परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट भी पीजी एंट्रेसं एग्जाम के लिए आवेदन करने कर सकते हैं।

CLAT 2025 एप्लीकेशन फीस

SC, ST, PwD और BPL कैंडिडेट्स- 3,500 रुपये

अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 4,000 रुपये

ये भी पढ़ें

XAT 2025 रजिस्ट्रेशन आज से xatonline.in पर, कैसे करें आवेदन, कब और कौन से शहर में होगी परीक्षा, यहां है पूरी डिटेल

बर्खास्त हो सकती है ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, जानें क्या कहता है नियम