सार
UPSSSC JE Mains 2024: यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त हो जायेगी। योग्य कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है समय रहते फटाफट कर लें। डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
UPSSSC JE Mains 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 13 जुलाई, 2024 को यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी। योग्य कैंडिडेट जिन्होंने अब तक यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर लें।
UPSSSC JE Mains 2024: कौन कर सकता है आवेदन
यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर मुख्य परीक्षा के लिए केवल वहीं कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में वैध स्कोर प्राप्त किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4612 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी।
UPSSSC JE Mains 2024 Direct link to apply
यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 आवेदन कैसे करें
- यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएसएसएससी जेई मेन्स 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना लॉगिन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब दिये गये फॉर्मेट में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- हो जाने पर सबमिट पर क्लिक करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सेव कर लें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
एप्लीकेशन फीस, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 25 रुपये फीस भरनी होगी। पेमेंट ऑनलाइन ही करना है। पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के तहत उनके पास किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से हाई स्कूल की डिग्री होनी चाहिए। ऑप्शनल तौर पर कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग फील्ड से रिलेटेड 3 साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
बर्खास्त हो सकती है ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर, क्या है नियम
OBC कोटा का दावा निकला झूठा, तो पूजा खेडकर से छिन सकता है IAS का तमगा