सार

Delhi University Top Colleges List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सपना है? NIRF रैंकिंग के अनुसार DU के टॉप कॉलेज यहां देखें और एडमिशन के लिए अपनी प्रायोरिटी सेट करें। बता दें कि हर साल लाखों छात्र यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं।

Delhi University Top Colleges: अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद काम की है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं क्योंकि यहां की पढ़ाई, फैकल्टी और प्लेसमेंट शानदार होते हैं। Delhi University को भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में गिना जाता है। NIRF Ranking 2024 के मुताबिक, DU को देशभर में 6वां स्थान मिला है। लेकिन DU के अंदर भी कई कॉलेज हैं, जिनकी रैंकिंग अलग-अलग होती है। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Delhi University Top Colleges 2025 में कौन-कौन शामिल हैं, तो यहां देखिए।

DU के टॉप कॉलेजेस की लिस्ट (NIRF Ranking 2024 के आधार पर)

कॉलेज का नामNIRF 2024 रैंकस्कोर
हिंदू कॉलेज 174.47
मिरांडा हाउस 73.22
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज 72.59
किरोरी मल कॉलेज 69.86
लेडी श्रीराम कॉलेज 10 69.49
हंसराज कॉलेज 12 68.76
देशबंधु कॉलेज 16 66.03
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज 18 64.73
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) 19 64.56
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज 21 63.98

DU में पढ़ाई क्यों है खास?

DU में 91 से ज्यादा कॉलेज और 80 से अधिक डिपार्टमेंट्स हैं। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी जैसे कई कोर्स, अनुभवी फैकल्टी और स्मार्ट क्लासरूम्स उपलब्ध हैं। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए ढेरों स्कॉलरशिप और प्लेसमेंट अवसर मिलते हैं। DU से पास आउट हुए स्टूडेंट्स देश-विदेश में टॉप जॉब्स में हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की शुरुआत कब हुई?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में हुई थी। खास बात यह है कि भारत के राष्ट्रपति इसके विजिटर होते हैं, उपराष्ट्रपति चांसलर और भारत के मुख्य न्यायाधीश प्रो-चांसलर होते हैं। अगर आप DU Admission 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो ये टॉप कॉलेज आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ यहां का माहौल, सुविधाएं और करियर ग्रोथ का माहौल आपको एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा।