सार

जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट आज कभी भी जारी होगा सकता है। प्रवेश परीक्षा के इंफॉर्मेशन बुलेटिन पर रिजल्ट जारी करने को लेकर डेट की जानकारी दी गई है।

JEE Mains 2024 session 1 result time: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आज, 12 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2024) सेशन 1 के रिजल्ट घोषित करेगी। रिजल्ट जारी किये जाने संबंधी डेट के बारे में जानकारी प्रवेश परीक्षा के इंफॉर्मेशन बुलेटिन दी गई है। हालांकि आज JEE Mains 2024 session 1 result कितने बजे जारी किया जायेगा इस संबंध में टाइम को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं हैं। जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट घोषित होने पर उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

JEE Mains 2024 session 1 result इंपोर्टेंट प्वाइंट

  • लॉगिन क्रेडेंशियल- एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि।
  • सेशन 1 के लिए जेईई मेन 2024 रिजल्ट की तारीख- 12 फरवरी।
  • ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in, nta.ac.in, ntaresults.nic.in

जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट कैसे चेक करें

  • jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • जेईई मेन 2024 सेशन 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • अपना रिजल्ट चेक करें।

कब हुई थी परीक्षा

जेईई मेन 2024 का पहला सेशन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया गया था। परीक्षा के पहले दिन, बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर 2) की परीक्षा दूसरी पाली में हुई, जबकि बीई/बीटेक (पेपर 1) की परीक्षा अन्य सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की गई।

11,70,036 परीक्षा में हुई शामिल

एनटीए के अनुसार जेईई मेन्स के दोनों पेपरों के लिए कुल 12,31,874 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 11,70,036 ने परीक्षा दी। उम्मीद है कि एनटीए पहले पेपर 1 के रिजल्ट घोषित करेगा, उसके बाद पेपर 2 का।

6 फरवरी को जारी हुई थी आंसर की

रिजल्ट से पहले एनटीए ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 6 फरवरी को जारी की थी और 7 से 9 फरवरी के बीच आब्जेक्शन मांगे गये थे। फाइन आंसर की का इंतजार हैं।

ऑल इंडिया रैंक

सेशन 2 की परीक्षा समाप्त होने के बाद फाइनल रिजल्टों के दौरान जेईई मेन 2024 की अखिल भारतीय रैंक की घोषणा की जाएगी।

जेईई मेन के माध्यम से इन संस्थानों में एडमिशन

जेईई मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, प्लानिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। विभिन्न कैटेगरी के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस एग्जाम देने के पात्र होते हैं।

ये भी पढ़ें

स्ट्रीट फूड स्टॉल से करोड़पति बना शख्स, दुकान नहीं इस छोटी चीज पर बिजनेस, जानिये कौन?

सीईओ सुंदर पिचाई कैसे करते हैं दिन की शुरुआत? सत्या नडेला को भी पसंद