OPSC 2025 Admit Card Released: OPSC असिस्टेंट इंडस्ट्रीज ऑफिसर परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 29 जून को दो पालियों में होगी। जानिए डिटेल

OPSC Admit Card 2025 Out: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट इंडस्ट्रीज ऑफिसर ग्रुप-बी, क्लास-II भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर अपना OPSC Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा MSME डिपार्टमेंट के अंतर्गत ओडिशा इंडस्ट्रीज सर्विस के तहत आयोजित की जा रही है।

OPSC परीक्षा 2025 कब और कहां होगी?

  • OPSC एग्जाम डे: रविवार, 29 जून 2025
  • स्थान: ओडिशा के विभिन्न परीक्षा केंद्र
  • शिफ्ट्स: परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी

OPSC Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • ओडिशा असिस्टेंट इंडस्ट्रीज ऑफिसर ग्रुप-बी, क्लास-II भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर दिए गए “Assistant Industries Officer Download Admission Certificate” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए स्थान पर अपना PPSAN नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट जरूर निकाल लें।

OPSC 2025 Admit Card Direct link

OPSC 2025 वैकेंसी और रिजर्वेशन डिटेल्स

OPSC भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 151 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें आरक्षण इस प्रकार है-

  • खिलाड़ी (Sports Person): 2 पद
  • भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen): 5 पद
  • दिव्यांग उम्मीदवार (PwD): 6 पद
  • नियमों के अनुसार, ये आरक्षण संबंधित वर्गों में समायोजित किए जाएंगे।

OPSC Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

OPSC भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहला लिखित परीक्षा। जिसमें पेपर-I जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, जनरल एप्टीट्यूड का होगा और पेपर-II: बेसिक इंजीनियरिंग से होगा। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होंगे। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। दूसरे चरण में पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) होगा। इसमें लिखित परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कुल अंकों के आधार पर बनेगी। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टिंग का रेशियो 1:2 होगा। यानी एक पद के लिए 2 उम्मीदवार बुलाए जाएंगे, जबकि 2 या उससे कम पदों के लिए कम से कम 5 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

OPSC Recruitment Exam 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और किसी भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ले जाना न भूलें।