करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) की सिविल सर्विसिस परीक्षा (Civil Services Exam 2020) में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। इस बार लॉकडाउन (Lockdwon) के कारण UPSC prelims Exam 2020 टल गए हैं। IAS अफसर बनने के लिए लिखित परीक्षाएं पास करने के बाद इंटरव्यू को पार करना बेहद जरूरी होता है। यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) में आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है ताकि आपकी सोच, तर्कशक्ति और मिजाज को परखा जा सके। आईएएस इंटरव्यू सवाल (Upsc Interview Questions) काफी कठिन होते हैं, लेकिन कई सवाल ऐसे भी होते हैं जो ‘जरा हटके’ होते हैं, यह सवाल भले ही ‘ट्रिकी’ लगें लेकिन उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इन्हीं सवालों के आधार पर होता है।
इन सवालों को सुनकर अच्छे-अच्छों का भी सिर घूम सकता है। कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा।
तो चलिए जानते हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे ही कुछ पहेली जैसे ट्रिकी सवाल और उनके जवाब-