करियर डेस्क IAS IPS Interview Questions: आपको शायद मालूम ही होगा कि यूपीएससी एक्ज़ाम ( UPSC Exam) देश का सबसे मुश्किल एग्जाम है और इसके इंटरव्यू में अच्छे से अच्छे लोग फेल हो जाते हैं। ऐसे बहुत कैंडीडेट होते हैं जो UPSC के प्री और मेन्स, दोनों एक्ज़ाम भी क्लियर कर के अंत में इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार इसके इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सिलेबस में होते ही नहीं। कई बार तो इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ऐसे tricky सवाल कर लेते हैं जिन्हें सुनकर पहली बार में किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। वहीं कुछ सवालों के जवाब आसान होते हैं लेकिन उन्हें पहेली की तरह पूछा जाता है जिससे कैंडिडेट घबरा जाए। लेकिन दिमाग का सही इस्तेमाल करके लोग अफसर की कुर्सी हासिल कर पाते हैं। इसलिए हम आपके लिए आज सिविल सर्विस (UPSC Civil Service Exam) के बाद आईएएस-आईपीएस इंटरव्यू के कुछ पेचीदा सवाल (IAS IPS Interview Questions) लेकर आए हैं।
तो चलिए आज जानते हैं इन सवालों के बारे में और करते हैं अपना IQ टेस्ट-