सार

टीम ने हैदराबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्लिनिकल ट्रायल भी करके देखा। साथ ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अप्रूवल भी मांगा है।

हैदराबाद. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में एक खुशखबरी सामने आई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद में रिसर्चर्स ने कोरोना की जांच के लिए एक बढ़िया टेस्ट किट बना ली है। यहां की एक रिसर्च  टीम ने दावा किया है कि इस तरह की पहली COVID-19 टेस्ट किट बनाई गई है जो 20 मिनट के अंदर रिजल्ट दे सकती है। ये टेस्ट किट 20 मिनट में बता देगी कि मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं ? 

शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ये टेस्ट किट रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) पर आधारित नहीं है जो वर्तमान में COVID-19 परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

मात्र 550 में बन गई टेस्ट किट

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टेस्ट किट मात्र 550 रुपये की लागत से बनाई गई है और बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए इसकी कीमत घटाकर 350 रुपये कर दी गई है। जबकि परीक्षण किट के लिए एक पेटेंट दायर किया गया है। टीम ने हैदराबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्लिनिकल ट्रायल भी करके देखा। साथ ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अप्रूवल भी मांगा है।

आईआईटी-हैदराबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर शिव गोविंद सिंह ने मीडिया को बताया- "हमने एक COVID-19 टेस्ट किट बनाई है जो किसी व्यक्ति का टेस्ट करने के बाद मात्र 20 मिनट में रिपोर्ट दे सकती है। इस टेस्ट किट की विशेषता यह है कि ये रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (RT-PCR) का काम करती है। 

कम-लागत वाली ये टेस्ट किट पोर्टेबल है

इस किट को बनाने में करीब तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने वाले सिंह ने आगे बताया कि, "कम-लागत वाली ये टेस्ट किट पोर्टेबल है यानि इसे देश के किसी भी कोने में ले जाना आसान होगा। कुछ बातों का ध्यान रखकर इससे कोरोना की जांच बड़ी आसानी से की जा सकती है। आज जब देश में कोरोना के मामले 2 लाख के पार चले गए हैं ऐसे में ये बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। हमने COVID -19 जीनोम के संरक्षित क्षेत्रों के एक अद्वितीय अनुक्रम की पहचान की है।" 

IIT-हैदराबाद कोरोनवायरस के लिए टेस्ट किट बनाने वाला देश का दूसरा शैक्षणिक संस्थान है। इससे पहले आईआईटी-दिल्ली पहला शैक्षणिक संस्थान बना था जिसने कम समय में पीसीआर-आधारित क्लिनिकल टेस्टिंग के लिए आईसीएमआर द्वारा अप्रूव की गई टेस्ट किट बनाई। 

देश में कोरोना के मामले 2 लाख से पार

भारत शनिवार को COVID -19 द्वारा इटली का छठा सबसे हिट देश बन गया, जिसके साथ देश ने 9,887 मामलों में रिकॉर्ड एकल-दिवसीय स्पाइक दर्ज किया, जिसने राष्ट्रव्यापी परिवर्तन को 2,36,657 तक पहुंचा दिया। COVID-19 के कारण देश की में मौतों की संख्या 6,642 हो गई, जिसमें पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह 8 बजे तक 294 मौतें दर्ज हुईं।