सार
10वीं की 4 विषयों का रिजल्ट मई में पूरी तरह से तैयार था लेकिन लॉकडाउन और बचे हुए साइंस पेपर पर कोई निर्णय न होने के कारण इसे जारी नहीं किया गया।
करियर डेस्ट. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (HBSE 10th Result 2020) नहीं जारी करेगा। इससे पहले बोर्ड के चेयरमैन ने सूचना दी थी कि 8 जून को शाम 5 बजे तक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अब हरियाणा शिक्षा विभाग ने बोर्ड को साइंस का पेपर आयोजित करने के बाद रिजल्ट (BSEH 10th Result) जारी करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अब जब तक साइंस का एग्जाम नहीं हो जाता तब तक 10वीं का रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा।
10वीं की साइंस और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इसके संबंध में बोर्ड कुछ दिन पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर चुका है। नोटिस के मुताबिक परीक्षा की तिथियों के बारे में सभी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 7.4 लाख छात्रों ने भाग लिया था। बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा की कॉपी चेक करने का काम अप्रैल के अखिरी सप्ताह में ही पूरा करा लिया गया था। 10वीं की 4 विषयों का रिजल्ट मई में पूरी तरह से तैयार था लेकिन लॉकडाउन और बचे हुए साइंस पेपर पर कोई निर्णय न होने के कारण इसे जारी नहीं किया गया।