भोपाल. हमारे समाज में आज महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी की अनोखी मिसाल पेश कर रहीं हैं। चाहे बिज़नेस का क्षेत्र हो या राजनीति का, या फिर समाजसेवा से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा हर जगह महिलाओं ने बाज़ी मारी है। ऐसे ही अमेरिका में रहकर रिहाइशी जिंदगी जीने वाली लड़की अपने स्वदेश लौट आई। भारत आकर वो देश के लिए कुछ करना चाहती थी। इसलिए उसने महिलाओं की दीन-हीन दशा देख ठान लिया कि वो कुछ बड़ा करेगी। समाज व देश के सेवा की खातिर अमेरिका की नौकरी को अलविदा कर वो सरपंच बन गई।
आज उनके नाम और काम के चर्चे देश के कोने-कोने तक हैं। इस महिला सरपंच ने न सिर्फ गांव को शहर से बेहतर बना दिया है। बल्कि बिजली पानी से लेकर 80 फीसदी पक्के मकान तक मुहैया करवाए हैं। इसके अलावा भी वो गांव में कई तरह के क्रांतिकारी काम करती हैं। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सरपंच भक्ति शर्मा की।
मोटिवेशन स्टोरी में हम भक्ति के लाखों लोगों की प्रेरणा बनने की कहानी सुना रहे हैं-