- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में पूछा- क्या चांद पर कोई पेड़ उगा है?, सही जवाब दे लड़के ने झपट ली नौकरी
IAS इंटरव्यू में पूछा- क्या चांद पर कोई पेड़ उगा है?, सही जवाब दे लड़के ने झपट ली नौकरी
नई दिल्ली. आम तौर पर कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स में पूछे जाते हैं। परन्तु सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सवालों का जवाब देकर जांच सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। कुछ इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी देखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स नौकरी हासिल कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल (IAS Interview Questions In Hindi) बता रहे हैं-

जवाब: जी नहीं, आर्मी नियम के अनुसार 6 उंगली वाले फौज में नहीं जा सकते, उन्हें सर्जिकल ओपरेशन से ये एक्स्ट्रा फिंगर हटानी पड़ेगी।
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है। गर्म चाय के ऊपर ठंडा पानी पीना हानिकारक है इससे पेट खराब हो सकता है।
जवाब: आधुनिक लूडो गेम का अविष्कार विकास जयसवाल ने किया है लेकिन महाभारत के समय इस गेम को पच्चीसी, चोपड़ आदि नाम से जाना जाता था। एलोरा की गुफाओं पर आज भी इसके चित्र मौजूद हैं।
जवाब: IPL के टिकिट का पैसा खेलने वाली दोनों टीम और IPL अॉर्गेनाइजर यानि (BCCI) के पास जाता है।
जवाब: चीन के चैंगे-4 मिशन ने चांद पर कपास का पौधा इगाने में सफलता हासिल की है। कपास के साथ साथ आलू और सरसों के बीज भी भेजे गए हैं। वैज्ञानिकों ने वायु, जल, मिट्टी से भरे 18 सेंटीमीटर की एक बाल्टी में यह प्रयोग किया।
जवाब: Brother In low, ये पत्नी की बहन का पति या आपके साली का पति होता है जो साढ़ूभाई कहलाता है।
जवाब: जी, भारतीय चीनी लड़की से शादी कर सकता है, जैसे राजशेखर चीन पढ़ने गए और उन्हें वहां मोमो से प्यार हो गया तो शादी करके वहीं बस गए। ऐसे ही एमपी के मंदसौर में जी हाओ नाम की बहू चीन से पूरे परिवार के साथ भारतीय रीति-रिवाज से शादी करके आई है।
जवाब" साउथ के हीरो नंदामुरी तारक रामा राव को जूनियर NTR के नाम से जाना जाता है, वे तेलगु अभिनेता NT रामाराव के पोते हैं जो आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, इन्हें ही NTR के नाम से जाना जाता था।
जवाब: जिस तरह हम भगवान की पूजा करने के लिए हार माला चढ़ाते हैं, उसी तरह मृत व्यक्ति को सम्मान और प्रेम दर्शाने के लिए माला चढ़ाते हैं। ये उन्हें विरासत में मिले संपत्ति, शिक्षा और नाम के लिए सम्मान दिया जाता है।
जवाब: FIR का मतलब है FIRST INFORMATION REPORT जब कोई व्यक्ति एफआईआर लिखवाया है तो पुलिस उसकी एक कॉपी शिकायत कर्ता को भी देती है। कॉपी देने से पहले आपने क्या लिखवाया है ये पुलिस आपको पढ़कर सुनाती है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi