रायपुर. जिस जमाने में लड़कियों को पढ़ने नहीं दिया जाता था उस जमाने में छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव की लड़की ने डीएसपी बनने का सपना देखा। वो बचपन से ही पुलिस की वर्दी को पहनने की सोचती थी। सिर पर पुलिस की कैप लगाकर तिरंगे को सैल्यूट करना चाहती थी। इसलिए उसने दिन-रात मेहनत की और पढ़ाई की। पिता ने जब पुलिस में जाने से मना कर दिया तो घर में हल्ला बोल दिया। हम बात कर रहे हैं डीएसपी से IAS अफसर बनने वाली रानू साहू के बारे में। रानू देश की एक जाबांज महिला अफसर हैं और नक्सली इलाकों में काम कर चुकी हैं। IAS, IPS सक्सेज स्टोरी (IAS IPS Success Stories) में हम आपको रानू के संघर्ष और जज्बे की कहानी सुना रहे हैं...