MBA in Canada Fees: कनाडा में एमबीए करने का कुल खर्च कितना आता है?
Study MBA in Canada: कनाडा में MBA करने का प्लान है? जानिए MBA की फीस, योग्यता, कोर्स अवधि, टॉप यूनिवर्सिटीज, करियर स्कोप, सैलरी और पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा से जुड़ी जरूरी जानकारी जो आपके काम की है।

कनाडा में एमबीए की पढ़ाई
विदेश में पढ़ाई और ग्लोबल करियर का सपना देखने वाले छात्रों के लिए कनाडा से एमबीए करना बेहतरीन विकल्प है। वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन, इंटरनेशनल एक्सपोजर और हाई-सैलरी जॉब्स कनाडा को खास बनाते हैं।
MBA क्या है और इससे करियर कैसे बनता है?
MBA यानी Masters in Business Administration एक ग्लोबली मान्यता प्राप्त डिग्री है। यह कोर्स छात्रों में लीडरशिप स्किल, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और बिजनेस मैनेजमेंट की मजबूत समझ विकसित करता है। MBA करने के बाद स्टूडेंट्स को मैनेजरियल और एग्जीक्यूटिव लेवल की जॉब्स के लिए तैयार किया जाता है। कंसल्टिंग, फाइनेंस, टेक और मार्केटिंग जैसे सेक्टर्स में शानदार मौके मिलते हैं।
कनाडा में MBA के लिए योग्यता और एंट्रेंस
MBA के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। टॉप कॉलेज आमतौर पर 2-5 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगते हैं। इसके अलावा GMAT या GRE स्कोर, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को IELTS या TOEFL देना होता है। स्ट्रांग एसओपी, रिज्यूमे और LORs भी एडमिशन में अहम रोल निभाते हैं।
टॉप MBA यूनिवर्सिटीज और कोर्स अवधि
कनाडा में MBA की अवधि 12-20 महीने होती है। कनाडा में कई वर्ल्ड-रैंक बिजनेस स्कूल हैं, जिसमें- टोरंटो यूनिवर्सिटी- रोटमैन, मैकगिल यूनिवर्सिटी- डेसौटेल्स, यूबीसी- साउडर स्कूल ऑफ बिजनेस, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी- आइवे, यॉर्क यूनिवर्सिटी- शुलिच शामिल हैं।
कनाडा में MBA की फीस और रहने का खर्च कितना है?
कनाडा में MBA की फीस यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है। टॉप यूनिवर्सिटीज में फीस 30 से 55 लाख, जबकि मिड-टियर कॉलेजों में 25 से 35 लाख तक हो सकती है।। टोरंटो-वैंकूवर जैसे शहरों में रहने का सालाना खर्च 12-18 लाख तक आ सकता है। छोटे शहरों में रहने का खर्च तुलनात्मक रूप से कम होता है।
MBA के बाद जॉब, सैलरी और वर्क वीजा
MBA ग्रेजुएट्स को कनाडा में कंसल्टिंग, फाइनेंस, टेक, हेल्थकेयर और मार्केटिंग सेक्टर में जॉब्स मिलती हैं। एवरेज सैलरी 60-90 लाख सालाना होती है। साथ ही 3 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा भी मिलता है।

