सार
शिक्षा विभाग ने एग्जाम शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 29 नवंबर 2021 से 8 दिसंबर 2021 तक होंगी। 9वीं व 11वीं के एग्जाम 9 से 12 बजे तक और 10वीं व 12वीं के एग्जाम 9.30 से 12.30 बजे तक आयोजित होंगे।
करियर डेस्क. मध्य प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (MPBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 10वीं व 12वीं कक्षा के एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। जिसके अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा (MP Board 10th Exam 2022) 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं (MP Board 12th Exam 2022) 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। छात्र टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
9वीं के लिए भी शेड्यूल जारी
शिक्षा विभाग ने एग्जाम शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 29 नवंबर 2021 से 8 दिसंबर 2021 तक होंगी। 9वीं व 11वीं के एग्जाम 9 से 12 बजे तक और 10वीं व 12वीं के एग्जाम 9.30 से 12.30 बजे तक आयोजित होंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए www.mpbse.nic.in पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश में मंगलवार से सभी स्कूल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। वहीं, 20 माह से बंद केजी और नर्सरी स्कूल भी खुले। विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए।आदेश में कोविड नियम का पालन करने की बात कही गई है।
ऑनलाइन क्लास पर फैसला अभी नहीं
ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है। बता दें, पहले 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले गए थे। इसके साथ ही अभिभावकों को अब पूरी फीस भी देनी होगी, जबकि कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की व्यवस्था थी। अब यह दोनों ही आदेश राज्य शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं। वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र जरूरी होगा।
क्यों जल्दी हो रहे हैं एग्जाम
मध्यप्रदेश में 62 साल के इतिहास में पहली बार बोर्ड परीक्षाएं इतना जल्दी हो रही हैं। इससे पहले बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होती थीं। लेकिन पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण एग्जाम नहीं हो पाए थे। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एग्जाम पहले कराने का फैसला किया गया है। वहीं, बता दें कि फरवरी में ठंड को देखते हुए परीक्षा के टाइम में भी बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल
General Knowledge: क्या है Buy और Purchase में अंतर, जानें किसे कहा जाता है फ्लाईओवर और ब्रीज