सार

कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा। पहले ये परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी लेकिन यह परीक्षा अब 20 नवंबर 2021 से 05 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जा रही है।

करियर डेस्क. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) के 24, 25 और 26 नबंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card) जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इन तारीखों की परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट-ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट (UGC NET) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) डे वाइज एडमिट कार्ड जारी कर रहा है।

कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा। पहले ये परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी लेकिन यह परीक्षा अब 20 नवंबर 2021 से 05 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जा रही है।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज को डाउनलोड कर सकते हैं। 

परीक्षा डिटेल्स

  • 24 नवंबर 2021- इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट स्टडी, एकॉनोमेट्रिक्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इको, बिजनेस इकोनॉमिक्स के साथ-साथ मराठी,संस्कृत, नव्य व्याकरण, धर्मशास्त्र और उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
  • 25 नवंबर 2021- कॉमर्स ग्रुप, म्यूजिक, विज़ुअल आर्ट, स्कल्पचर ग्राफिक्स, एप्लाइड आर्ट, हिस्ट्री ऑफ आर्ट।
  • 26 नवंबर 2021- कॉमर्स ग्रुप 3, तमिल, कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा होगी।

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
एग्जम दो शिफ्ट में होंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल

General Knowledge: क्या है Buy और Purchase में अंतर, जानें किसे कहा जाता है फ्लाईओवर और ब्रीज