सार
प्री एग्जाम के रिजल्ट के साथ ही मेन परीक्षा (GIC Lecturer mains Exam) की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने प्री एग्जाम दिया था, वे आधिकारिक वेबवाइट पर uppsc.up.nic.in पर अपना जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
करियर डेस्क. उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने जीआईसी लेक्चरर प्रीलिम्स परीक्षा (UPPSC GIC Lecturer Exam Result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। प्री एग्जाम के रिजल्ट के साथ ही मेन परीक्षा (GIC Lecturer mains Exam) की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने प्री एग्जाम दिया था, वे आधिकारिक वेबवाइट पर uppsc.up.nic.in पर अपना जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। लेक्चरर (2020) प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 15046 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इस एग्जाम का आयोजन 19 सितंबर 2021 को किया गया था
कैसे चेक करें रिजल्ट
कैडिडेट्स ऑफिशिल वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जन कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने में मुश्किल हो रही हैं उनके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए 1 – LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN LECTURER (MALE/FEMALE) GOVERNMENT INTER COLLEGE (PRELIMS) EXAM 2020Visible up to 08/01/2022′ के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
- अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।
4 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस एग्जाम जीआईसी लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए 4,91,370 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 1,56,957 कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर मुख्य परीक्षा 2021 के लिए कुल 15,046 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया है। प्री एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन एग्जाम दे सकते हैं।
कब होगी मेन परीक्षा
मेन परीक्षा 06 फरवरी को आयोजित होने की संभावना है। प्री परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जीजीआईसी में लेक्चरर के पद पर नियुक्ति के लिए पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के जरिए 1,473 पद भरे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- University of Calcutta: ऑनलाइन होंगे UG और PG के एग्जाम, इन सेमेस्टर के छात्रों को मिलेगी राहत