सार
ये तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, आईएएस के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका जवाब मुश्किल नहीं होता। मगर सवाल घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते।
करियर डेस्क. IAS Interview Questions in Hindi: आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा (IAS Exam) पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता।
ये तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, आईएएस के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका जवाब मुश्किल नहीं होता। मगर सवाल घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। एक बात और इस तरह के अजबी-गरीब सवालों का उद्देश्य उम्मीदवार के मानसिक सतर्कता, स्वभाव और हास्य गुणों की जांच के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।
आप इन पहेली जैसे सवालों का सामना करके अपना GK और IQ चेक कर सकते हैं-
जवाब. पिता-बेटी।
जवाब. पृथ्वी क्योंकि समुद्र के नीचे भी धरती ही है।
जवाब. 22
जवाब. Don't Underestimate Me.
जवाब. Internet Protocol.
जवाब. 61वां संविधान।
जवाब. दोनों देशों के बीच कोई दूरी नहीं है क्योंकि जहां से पाकिस्तान खत्म होता है वहां से भारत शुरू होता है।
जवाब. सिल्वर ब्रोमाइड।
जवाब. कोरोना एक वायरस है, इसके कारण लाखों की तादाद में लोग संक्रमित होकर बीमार हुए हैं। भारत में अब तक इसके मरीजों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई हैं और हजारों लोगों की जान चली गई। ये लाइलाज बीमारी है जिसे महामारी और आपदा के तौर पर देखा जा रहा है।
जवाब. आयोडीन।