सार
आईएएस इंटरव्यू एग्जाम की तरह काफी टफ होता है। ऐसे में यूपीएससी परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS साक्षात्कार (IAS Interview) के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है।
करियर डेस्क. IAS Tricky Questions In Hindi: यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा कहा जाता है। इसके लिए हर साल 10 लाख स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं। बहुत सालों तक लोग तैयारी करते हैं। यूपीएससी पास करना अपने आप में एक कड़ी तपस्या है। अफसर बनने के बाद लोग देश सेवा में जुट जाते हैं। सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इसे आईएएस इंटरव्यू भी कहते हैं, इंटरव्यू में उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है।
आईएएस इंटरव्यू एग्जाम की तरह काफी टफ होता है। ऐसे में यूपीएससी परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS साक्षात्कार (IAS Interview) के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है।
हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ ट्रिकी सवाल (IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं-
जवाब. बर्फ।
जवाब. विटामिन A।
जवाब. केला।
जवाब. 50 फीट तक।
जवाब. अमीर खुसरो को।
जवाब. दादा का एकमात्र पुत्र = पिता , पिता का पुत्र = भाई, अत: लड़का रीना का भाई है।
जवाब. चमगादड़।
जवाब. कॉकरोच
जवाब. कीवी।