सार

यूपी सरकार ने हाल में एक आदेश जारी किया जिसके मुताबिक अब IBPS सहकारी बैंकों में नए कर्मचारियों की जिम्मेदारी को संभालती नजर आएगी।

यूपी। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक साल पहले एक आदेश जारी किया था। जिसके मुताबिक अगर कोई भी सहकारी बैंकों या सहकारिता विभाग में भर्तियों को लेकर छेड़छाड़ करेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आदेश के बाद ऐसा कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। इसलिए योगी सरकार ने सहकारी बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती का जिम्मा आईबीपीएस (IBPS) को सौंपा है। इससे ना ही पेपर की धांधलेबाजी होगी और ना ही भर्तियों को लेकर छेड़छाड़। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ का कल्चर बढिया क्यों माना जाता है? UPSC 2020 टॉपर से पूछे गए थे कुछ इस तरह के सवाल

आईबीपीएस (IBPS) द्वारा कराई जाएगी भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब आईबीपीएस (IBPS) सहकारी बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती कराएगा। अब चर्चा का विषय ये है कि, इसके लिए किस माध्यम से भर्ती कराई जाएगी। क्योंकि कोरोना के कारण ज्यादातर भर्तियां ऑनलाइन कराई जा रही है इसलिए हो सकता है की इसके लिए भी ऑनलाइन ही सारा प्रोसेस रखा जाए। ताकि किसी को भी कोरोना संकट में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना आए। साथ ही जिस प्रकार की छेड़छाड़ लगातर चल रही थी वो भी रोकी जा सकेगी। क्योंकि इस प्रकार की छेड़छाड़ ने ना सिर्फ सरकार को परेशान कर रखा था। बल्कि लोगों के लिए भी संकट पैदा कर रखा था। जिसको रोकने के लिए सरकार की और से ये अहम कदम उठाए गए हैं। ताकि इस तरह के मामलों को कंट्रोल किया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: NEET एग्जाम 2021 की आंसर की जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए देना पड़ेगा 1 हजार रुपए प्रति प्रश्न

आपको बता दें कि, सारे पेपर ऑनलाइन कराए जा रहे हैं। सेंटर को खोला जा चुका है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। ताकि जिस संकट से देश पिछेल 1 साल से गुजर रहा है उसे रोका जा सके। सरकार की ओर से जो आदेश जारी हुए हैं उसके मुताबिक अब सारे पेपर और भर्तियां इसी प्रकार से कराई जाएगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।