सार

ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) को 12,000 रुपये, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक - 10,000 रुपये का वेतन मिलेगा। रिजर्वेशन के आधार पर कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

करियर डेस्क. भारतीय डाक विभाग (India Post GDS Recruitment 2021) में नौकरी निकली है। ये भर्ती केरल पोस्टल सर्किल पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों के लिए निकाली गई है।  ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 21 अप्रैल है।  कैंडिडेट्स भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


कुल कितने पदों पर भर्ती

  • 1421 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन निकाला गया है। 

कौन-कौन सी पोस्ट

  • ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
  • डाक सेवक  (GDS)

कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को स्थानीय भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्वेशन के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

फीस
यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पुरुष के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, महिला को कोई शुल्क नहीं दोना होगा।