सार

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU Recruitment ) ने जूनियर असिस्टेंट (junior assistant ) और सीनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU Recruitment ) ने जूनियर असिस्टेंट (junior assistant ) और सीनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी और सी के कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें जूनियर असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट के 42, सीनियर असिस्टेंट के 3 और प्रोगाम ऑफिसर के 4 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं ऑफिस सुपरिटेंडेंट के 2 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2021 है।

महत्वपूर्ण तारीखें 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 दिसंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021
  • भर्ती परीक्षा की तारीख-  तय नहीं 

कौन कर सकता है अप्लाई
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए और उन्हें हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 35 साल होनी चाहिए। सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और 8 साल का अनुभव होना चाहिए. हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है। सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं,   प्रोगाम ऑफिसर के पद के लिए भी 40 साल उम्र जरूरी है।  इसके लिए कैंडिडेड्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है। आरक्षित कैटगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

कितनी देनी होगी फीस
इन पदों पर आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और अन्य के लिए 250 रुपये है। शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। किसी अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।  अआवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- CTET Exam 2021: कैडिडेट्स के लिए फॉर्म सुधारने का लास्ट मौका, 16 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे एग्जाम

CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

SBI CBO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर भर्तियां, इन कैडिडेट्स के लिए माफ होगी फीस, ऐसे करें आवेदन