सार

कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो के हर एपिसोड में जनरल नॉलेज के कई सवालों को कंटेस्टेंट का सामना हो रहा है। कई कंटेस्टेंट आसान से सवाल का जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं और उन्हें जीती हुई राशि भी गंवानी पड़ रही है. क्या आप जानते हैं ऐसे ही आसान सवालों के जवाब...

करियर डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (KBC 14) का रोमांच सवालों के साथ बढ़ता जा रहा है. हर दिन कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों का जवाब दे रहे हैं, वहीं, कई आसान से सवाल के जवाब से भी चूक जा रहे हैं. प्राइडे का शो जबरदस्त तरीके से हिट रहा. उस दिन खुल की शुरुआत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जांजगीर चांपा के मैथ्य टीचर गुरुदेव भारत से हुई। उन्होंने कई सवाल का जवाब दिया लेकिन महान गणितज्ञ से जुड़े एक सवाल पर अटक गए. उनके बाद आगरा के कावेश कुमार हॉट सी पर बैठने आए लेकिन वे भी एक आसान से सवाल का जवाब न दे सके. आइए जानते हैं केबीसी के इस एपीसोड में पूछे गए ऐसे सवाल जो कंटेस्टेंट को कठिन लगे.. 

मैथ्य टीचर गुरुदेव भारत से पूछा गया ​​​​​​6 लाख 40 हजार का सवाल
इनमें से किस वाद्ययंत्र का खोखला चेम्बर बनाने के लिये आमतौर पर एक तरह के कद्दू का उपयोग किया जाता है?
A. तानपुरा
B. तबला.
C. घटम
D. हारमोनियम

सही जवाब- A. तानपुरा

गुरुदेव भारत से पूछा गया ​​​​​​12 लाख 50 हजार रुपए का सवाल
इनमें से कौन से व्यक्ति की मुलाकात और दोस्ती गणितज्ञ एस रामानुजन से हुई, जब दोनों कैम्बिज विश्वविद्यालय में थे?

A. जेसी बोस
B. पीसी महालनोबिस
C. मेघनाद साहा
D. पीसी रे

सही जवाब- D. पीसी रे (इस सवाल  का जवाब नहीं दे सके गुरुदेव भारत)

कामेश कुमार से पूछा गया 3 लाख 20 हजार का सवाल जिसका जवाब नहीं दे सके
रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था?

A. गंगा
B. यमुना
C. तमसा
D. सरयू

सही जवाब- C. तमसा है.

इसे भी पढ़ें
KBC 14: 40 हजार के सिंपल सवाल का जवाब न दे सका कंटेस्टेंट, 50 लाख का सवाल भी था जबरदस्त 

KBC 14: पुष्पक विमान से जुड़ा था यह आसान सवाल, सुनते ही कंटेस्टेंट की सिट्टी-पिट्टी गुम