सार

बोर्ड के द्वारा अभी तक रिजल्ट घोषित करने की कोई डेट नहीं बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट अप्रैल महीने के लास्ट में घोषित हो सकते हैं।  

करियर डेस्क. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट ( MP Board 10th, 12th Result 2022) इस महीने जारी हो सकता है। हालांकि रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉपी चेक करने का काम पूरा हो गया है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशिलयल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स यहीं से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जब तक स्कूल में आपकी मॉर्कसीट नहीं मिलती है तब तक आप इसी मार्कशीट का प्रयोग कर सकते हैं।  

कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिन कैंडिडेट्स को दिक्कत हो रही है वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। (रिजल्ट जारी करने के बाद लिंक एक्टिव होगा)
  • अब यहां कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर सब्मिट करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन दिखाई देगा। 
  • उसे डाउनलोड करके रख लें। 

इस एकेडमिक सेशन में  10वीं और 12वीं क्लास में करीब 18 लाख छात्रों ने बोर्ड एग्जाम दिए हैं। बता दें कि कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद इस बार बोर्ड के द्वारा एग्जाम का आयोजन फरवरी-मार्च के महीने में किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकता है। 

पिछली बार कैंसिल हुए थे एग्जाम
कोरोना के कारण लास्ट ईयर 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन इस बार 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक किया गया था।

इसे भी पढ़ें- जामिया मिलिया में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन कोर्सज में CUET से मिलेगा दाखिला, जानें कैसे करें अप्लाई

 इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: कौन सी जाति की महिलाएं जीवन में एक बार नहाती हैं? जानिए इसका जवाब