सार

 रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा टीएसपी क्षेत्र और गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए कट ऑफ अंक भी जारी किया जाएगा। 

करियर डेस्क. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर (SI) कंबाइंड कम्पेटेटिव एग्जाम (combined competitive exam) के फिजिकल टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। लोक सेवा आयोग के द्वारा फिजिकल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  जो कैंडिडेट्स इसमें शामिल हुए थे वो आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Tricky Questions: किस देश में बिच्छु को तलकर खाया जाता है, जानिए क्या है इसका जवाब

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। सीधे अपना रिजल्ट देखने के लिए कैंडिटेट्स इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।   
कैंडिडेट्स सबसे पहले  राजस्थान लोक सेवा आयोग ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर आरपीएससी एसआई सीसीई रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। 
कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर यहां सर्च कर लें।  

वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कैंडिडेट्स को 859 पदों पर भर्ती की जानी है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन स्टेप्स में होगा। रिटेन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल देना होना। जो कैंडिडेट्स फिजिकल में पास हुए हैं अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बता दें कि आरपीएससी के द्वारा एसआई सीसीई 2021 के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 12 से 18 फरवरी, 2022 तक किया गया था।

इसे भी पढ़ें- SBI में ऑफिसर बनने का मौका, 18 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है इस पद के लिए अप्लाई

कितने कैंडिडेट्स हुए सिलेक्ट
इस एग्जाम में 2939 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं। क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म की दो कॉपी को डाउनलोड करें। उसे सही तरीके से भरकर  24 अप्रैल, 2022 आयोग के ऑफिस में जमा करना होगा।