05:50 PM (IST) Oct 14
UKPSC Recruitment 2022

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) पटवारी-लेखपाल भर्ती 2022 का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। पिछले महीने जारी हुए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आज ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। एग्जाम अगले साल 8 जनवरी, 2023 को होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए पटवारी-लेखपाल के 500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।

04:47 PM (IST) Oct 14
NIFT Entrance Exam 2023

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी अगले साल 2023 के लिए नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। नवंबर के पहले हफ्ते से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। फरवरी, 2023 के पहले हफ्ते में कंप्यूटर आधारित मोड में इंट्रेस टेस्ट होगा।  आखिरी तारीख तक आवेदन न कर पाने वाले कैंडिडेट्स 5,000 रुपये लेट फीस के साथ जनवरी 2023 के पहले हफ्ते तक आवेदन जमा कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। इसके बाद शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क
जनरल कैंडिडेट- 3000 रुपए
एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी- 1500 रुपए
लेट फीस के साथ आवेदन- 5000 रुपए

02:41 PM (IST) Oct 14
PFCL Recruitment 2022

सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFCL) आपको मौका दे रही है। सहायक प्रबंधक समेत कुल 22 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pfcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज आखिरी मौका है। फाइनल तौर पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए से एक लाख 80 हजार रुपए तक मासिक सैलरी मिलेगी। आवेदन शुल्क जनरल कैंडिडेट के लिए 500 रुपए है।

12:45 PM (IST) Oct 14
CSL Recruitment 2022

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने अप्रेंटिसशिप की बंपर वैकेंसी निकाली है। आईटीआई एवं टेक्निशियन ट्रेड पदों पर भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदन के जरिए कुल 356 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर, 2022 है। 
इन पदों में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 348 और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार जो आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने जा रहे हैं, उनके पास 10वीं की सर्टिफिकेट और संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए। वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित डिसिप्लिन में वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

10:45 AM (IST) Oct 14
RRB Group D answer key

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। 1,03,769 के डी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आंसर-की आज दोपहर एक बजे जारी कर दिया जाएगा। आंसर की के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 15 अक्टूबर, 2022 से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार 19 अक्टूबर, 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। हर ऑब्जेक्शन पर उन्हें 50 रुपए का शुल्क देना होगा।
 

09:57 AM (IST) Oct 14
TSPSC Recruitment 2022

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने अलग-अलग इंजीनियरिंग विभागों में असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों (TSPSC Recruitment 2022) पर आवेदन मंगाए हैं। आज आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1540 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 से 44 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क 200 रुपए है। 
 

09:40 AM (IST) Oct 14
MPPEB PNST Admit Card 2022

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST 2021) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 17 और 18 अक्टूबर, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा BSc नर्सिंग की 810 खाली सीटों पर एडमिशन के लिए होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
  • ‘Test Admit Card – Pre-Nursing Selection Test PNST – 2021’ लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेश नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.
  • MPPEB PNST Admit Card 2022 दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
09:39 AM (IST) Oct 14
पुलिस विभाग में नौकरी ही नौकरी

पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के पास बेहतरीन मौका आया है।कर्नाटक राज्य पुलिस ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के 3,484 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KSP की ऑफिशियल वेबसाइट ksp.karnataka.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 है। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSLC या 10वीं या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।