05:32 PM (IST) Nov 10
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में कई पदों पर भर्ती निकली है। फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर टर्नर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UCIL की आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 239 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है।

योग्यता
10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट अनिवार्य
उम्र सीमा- कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल 

04:38 PM (IST) Nov 10
DU Third Merit List 2022 Postpone

दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट आज नहीं आएगी। अब यह लिस्ट 11 नवंबर यानी कल जारी की जाएगी। इससे पहले लिस्ट आज ही शाम 5 बजे रिलीज होनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी मिल रीहै। कल मेरिट लिस्ट आने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in या du.ac.in पर जाकर इसे चे कर सकेंगे।

02:18 PM (IST) Nov 10
UP में फ्री UPSC कोचिंग

आर्थिक तौर पर कमजोर उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश में फ्री में यूपीएससी कोचिंग चलाई जाती है। फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। समाज कल्याण राकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित हो सकती है। फ्री कोचिंग की सुविधा अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के छात्रों के लिए होती है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा की फाइनल तारीख यहीं पर मिलेगी। 
 

02:18 PM (IST) Nov 10
BPSC ऑफिसर भर्ती का एडमिट कार्ड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक सैनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर की परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 12 और 13 नवंबर, 2022 को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान उम्मीदवार पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कोई भी एक फोटो आईडी कार्ड होना चाहिए। 
 

11:30 AM (IST) Nov 10
शिक्षा विभाग में नौकरियों की भरमार

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। आवेदन में सिर्फ चार दिन का ही मौका बचा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फटाफट जाकर आवेदन कर लें। आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com और wbbpe.org पर आवेदन किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 11,765 पद भरे जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2022 है

योग्यता, उम्र सीमा
NCTE द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ TET, D.El.Ed/D.Ed (विशेष शिक्षा)/B.Ed प्रशिक्षण भाग 1 परीक्षा पास करने वाले.
न्यूनतम उम्र 18 साल, अधिकतम 40 साल
 

11:30 AM (IST) Nov 10
DUET PG 2022 Answer Key

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET PG 2022) की आंसर-की जारी हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/dutexam पर जाकर चेक कर सकते हैं। 11 नवंबर तक ऑब्जेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर प्रश्न पर आपत्ति की शुल्क 200 रुपए है। 

इस तरह उठाएं आपत्ति
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/dutexam पर जाएं
होम पपेज पर आंसर-की ऑब्जेक्शन पेज पर जाएं.
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि भर दें.
चैलैंज एड पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
आंसर-की आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें.
 

11:30 AM (IST) Nov 10
UPSC CMSE 2021

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 780 उम्मीदवार शॉर्टलिस् किए गए हैं। 340 उम्मीदवार पहली श्रेणी- I और 440 उम्मीदवार दूसरी श्रेणी के लिए नियुक्त किए जाएंगे। बता दें कि जुलाई से अक्टूबर, 2022 तक पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित हुआ था।

09:47 AM (IST) Nov 10
12वीं या डिप्लोमा रखने वालों के लिए नौकरी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट एवं सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की आज आखिरी तारीख है। अब तक एप्लीकेशन फॉर्म न भर पाने वाले जल्दी से आवेदन कर लें। आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान निकोबार और सिक्किम एयरपोर्ट पर नियुक्ति दी जाएगी।

योग्यता
सीनियर असिस्टेंट- इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 
सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स- ग्रेजुएशन, 3 साल का कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स, बीकॉम हैं तो मिलेगी प्राथमिकता
जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस- 10वीं पास, मकैनिकल, ऑटोमोबाइल और फायर में तीन साल का डिप्लोमा, 50 प्रतिशत के साथ 12वीं पास

09:46 AM (IST) Nov 10
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में वैकेंसी

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारियों के अपरेंटिस पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन प्रक्रिया के तहत कुल 143 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर, 2022 है। 18 साल उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।