04:27 PM (IST) Oct 28
NFC Hyderabad Recruitment 2022

अगर कोई छात्र आईटीआई के बाद अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग करना चाहता है तो न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (NFC), हैदराबाद ने कई पदों पर अपरेंटिसशिप भर्ती निकाली है। यह भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत काम करता है।  आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर, 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल-  345 पद
कोपा- 74 पद
टर्नर- 27 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 27 पद
इलेक्ट्रिशियन- 26 पद
वेल्डर- 21 पद
मशीनिस्ट- 17 पद
लैबरोटरी असिस्टेंट केमिकल प्लांट- 8 पद
अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्लांट- 7 पद
केमिकल प्लांट ऑपरेटर- 5 पद
प्लंबर- 4 पद
कारपेंटर- 2 पद
 

04:22 PM (IST) Oct 28
Maharashtra NEET UG 2022

महाराष्ट्र नीट यूजी 2022 काउंसलिंग सेलेक्शन की लिस्ट शुक्रवार को जारी हो गई है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org या cetcell.net.in पर जाकर पहले राउंड का सिलेक्शन लिस्ट चेक कर सकते हैं। पहले राउंड में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को MBBS, BDS, BPTH, BOTH, BASLP या B P&O और B.Sc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीदवार को 29 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2022 की शाम 5:30 बजे तक फिजिकल जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है। बता दें कि नीट यूजी के लिए महाराष्ट्र से कुल 2,44,903 उम्मीदवार शामिल हुए। 1.3 लाख उम्मीदवार पास होकर काउंसलिंग में शामिल हुए हैं।

04:18 PM (IST) Oct 28
Pre-Nursing Selection Test 2021

MPPEB ने प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार एमपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। बता दें कि एमपी की 6 सरकारी नर्सिंग संस्थानों में 810 खाली सीटों को भरने के लिए एमपी पीएनएसटी 2021 की परीक्षा आयोजित की गई। इसी महीने 17 और 18 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई है। 50 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से उम्मीदवार अपनी आपत्ति 29 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को सरकारी नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग करने के लिए एडमिशन मिलेगा।

04:15 PM (IST) Oct 28
तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022

तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2022) काउंसलिंग के फाइनल फेज की सीट अलॉट कर दी गई हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsicet.nic.in पर जाकर अपनी अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। फीस और कॉलेज में रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2022 तक करना होगा। 

How To Check TS ICET 2022 Seat Allotment

  • सबसे पहले टीएस आईसीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट tsicet.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘कैंडिडेट लॉगिन’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • TSICET रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें.
  • कैप्चा कोड डालकर साइन इन करें.
  • अब आपका TS ICET फाइनल फपेज सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव करें.
     
02:09 PM (IST) Oct 28
NHM Recruitment 2022

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के 634 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा। 9 और 10 नवंबर, 2022 को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर, 2022 तक अपना आवेदन भर दें। 

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 634
बाल रोग- 122 पद
मेडिसिन- 103 पद
स्त्री रोग- 100 पद
सामान्य सर्जरी- 78 पद
एनेस्थीसिया- 75 पद
रेडियोलॉजी- 31 पद
त्वचा और वीडी- 24 पद
ईएनटी- 16 पद
नेत्र विज्ञान- 16 पद
पैथोलॉजी- 12 पद
फोरेंसिक मेडिसिन- 12 पद
ऑर्थो-11 पद
मनश्चिकित्सा- 10 पद
बीटीओ- 9 पद
छाती और टीबी- 6 पद
माइक्रोबायोलॉजी- 5 पद
सामुदायिक चिकित्सा- 4 पद
 

12:22 PM (IST) Oct 28
परमाणु ऊर्जा विभाग में सरकारी नौकरी

एटॉमिक मिनिरल्स डायरेक्ट्रेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च (AMD) में सरकारी नौकरी का मौका है। जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 321 पदों पर भर्ती की जाएगी। 29 अक्टूबर, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल- 321 पद
सिक्योरिटी गार्ड- 274 पद
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- 38 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 9 पद

योग्यता
सिक्योरिटी गार्ड- 10वीं पास
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- हिंदी या इंग्लिश में मास्टर्
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- ग्रेजुएट

आयु सीमा
सिक्योरिटी गार्ड- 18-27 साल
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 18-28 साल
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- 18-27 साल

11:29 AM (IST) Oct 28
नेशनल पुलिस अकादमी में वैकेंसी

12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में नौकरी का मौका है। आउटसोर्सिंग के आधार पर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, फोटोग्राफिक ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेद का आज आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आसहायक निदेशक (स्था.आई), सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, शिवरामपल्ली, राघवेंद्र नगर, हैदराबाद, तेलंगाना 500052 एड्रेस पर अपना आवेदन ऑफलाइन भेज सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के 2 पद
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर- 1
सहायक (मंत्रिस्तरीय)- 1
प्रयोगशाला तकनीशियन- 1
फोटोग्राफिक ऑफिसर- 1
जूनियर ट्रांसलेटर- 1 

09:51 AM (IST) Oct 28
DRDO Jobs Updates 2022

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) में हजारों पदों पर वैकेंसी निकली है। स्टेनोग्राफर ग्रेड I, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए और फायरमैन के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 1061 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 7 दिसंबर, 2022 होगी। 18 से 30 साल के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रॉसेस
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट 
डिस्क्रिप्टिव पेपर और फिर सेलेक्शन

09:51 AM (IST) Oct 28
हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में PhD का आवेदन

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार वेबसाइट cuhimachal.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 20 नवंबर, 2022 को एंट्रेंस एग्जाम होगा। इसके जरिए कुल 172 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर, 2022 है। सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म की स्वीकार किए जाएंगे।