सार
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 1 घंटे की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा।
करियर डेस्क. बैंक में जॉब की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क (Clerk Recruitment 2021) पदों के लिए भर्ती निकली है। एसबीआई क्लर्क 2021 परीक्षा का नोटिफेकेशन 26 अप्रैल, 2021 को जारी हुआ है। कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 5327 क्लर्क पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई द्वारा निर्धारित 750 रुपये की फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
कब होंगे एग्जाम
परीक्षा जून, 2021 को होगी। अप्लाई करने की प्रोसेस 27 अप्रैल से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई, 2021 है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मान्य डिग्री रखने वाले उम्मीदवार SBI क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 तक 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
कौन कर सकता है अप्लाई?
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 16, अगस्त 2021 तक अपनी स्नातक डिग्री का प्रमाण-पत्र समिट करना होगा।
जरूरी तारीखें
- नोटिफेकेशन जारी हुआ- 26 अप्रैल 2021
- अप्लाई करने की तारीख- 27 अप्रैल 2021 से
- लास्ट डेट- 17 मई, 2021
अप्लाई करने के लिए कितनी आयु
अप्लाई करने वाली की आयु 1 अप्रैल 2021 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले का जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमेन को नियमानुसार छूट दी गई है।
कैसे करें अप्लाई
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के careers ऑप्शन में जा कर क्लिक करें।
- “Recruitment of junior associates (customer support & sales) पर क्लिक करें।
- Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा।
- पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो New Registration पर क्लिक करें। अगर नहीं तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
- सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट कर दें।
- मांगी गई डिटेल भर दें और फिर फार्म को सबमिट करे दें।