दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलने की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है।
करियर डेस्क. दुमका (झारखंड) के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में मानवाधिकार विषय पर आयोजित वेबिनार में अश्लील वीडियो प्ले होने की खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करावा दी।
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार अश्लील वीडियो चलने की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है।
मानवाधिकार दिवस मनाने वेबिनार का आयोजन
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में ‘इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल’ की ओर से मानवाधिकार दिवस मनाने के लिये एक वेबिनार का आयोजन किया गया था। विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस में की गयी शिकायत के अनुसार वेबिनार में कम से कम आधा दर्जन बार किसी ने अश्लील वीडियो चला दिया जिससे इसमें भाग ले रहे सभी लोगों को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
झारखंड में स्कूल खुलने की तैयारी
इसके अलावा झारखंड में कोरोना (Corona) के कारण गत मार्च महीने से बंद स्कूलों (Schools) को खोलने की दिशा में सरकार विचार कर रही है। इसके तहत 09वीं से 12वीं तक के क्लास पहले चरण में खोले जायेंगे। राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा इस सिलसिले में प्रस्ताव आपदा प्रबंधन को भेज दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर सरकारी स्कूलों में रौनक लौटने वाली है।
ऐसे शेड्यूल में चलेंगी क्लास
राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय में शिक्षा सचिव राहुल शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में जहां स्कूलों के खोलने पर विचार किया गया, वहीं विभागीय कामकाज की भी समीक्षा की गई।
- कोरोना को देखते हुए पहले चरण में स्कूलों में केवल 09वीं से 12वीं तक के बच्चों को शिफ्ट में बुलाकर पढ़ाया जाएगा।
- एक बार में क्लास में अधिकतम 12 बच्चे ही मौजूद रहेंगे. इसके लिए क्लास की संख्या स्कूलों में बढ़ाना होगा।
- कोरोना से बचने के लिए स्कूलों में सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग के अलावा मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।
मैट्रिक-इंटर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने इन क्लास को खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। मकसद ये है कि आगे बोर्ड परीक्षा देने वाले ये बच्चे क्लास रूम की पढ़ाई का भी लाभ उठा सके।
