SSC Exam Calendar 2026 Released: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2026 जारी हो गया है। इसमें SSC CGL, CHSL, JE, MTS, Stenographer, GD Constable समेत सभी परीक्षाओं की संभावित तारीखें, आवेदन करने का समय और परीक्षा महीने की पूरी जानकारी दी गई है। डिटेल नीचे देखें।

SSC Exam Calendar 2026 Link: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC Exam Calendar 2026 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में साल 2026 और 2027 में होने वाली सभी प्रमुख SSC परीक्षाओं की संभावित तारीखें, नोटिफिकेशन जारी होने का समय, आवेदन की लास्ट डेट और परीक्षा महीने की जानकारी दी गई है। अब उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा और टाइमलाइन के साथ प्लान कर सकते हैं। बता दें कि SSC की ओर से जारी यह कैलेंडर पूरी तरह टेंटेटिव है, यानी जरूरत पड़ने पर तारीखों में बदलाव भी हो सकता है। फिर भी, यह कैलेंडर अभ्यर्थियों के लिए एक रोडमैप की तरह है, जिससे उन्हें यह साफ समझ आ सके कि किस परीक्षा की तैयारी कब तक पूरी करनी है।

मार्च-अप्रैल 2026 में शुरू होंगी SSC की ये भर्तियां

SSC कैलेंडर के मुताबिक, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2026, जूनियर इंजीनियर (Civil, Mechanical & Electrical) 2026 और सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशनफेज-XIV 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2026 में शुरू होकर अप्रैल 2026 तक चलेगी। इन परीक्षाओं का आयोजन मई से जून 2026 के बीच किया जाएगा।

अप्रैल-मई में आवेदन, जुलाई से सितंबर में होंगी ये SSC परीक्षा

कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) 2026, स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D 2026 और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर्स एग्जामिनेशन 2026 के लिए आवेदन अप्रैल 2026 में शुरू होंगे और मई 2026 तक चलेंगे। इन परीक्षाओं का आयोजन जुलाई से सितंबर 2026 और कुछ का अगस्त-सितंबर 2026 के बीच किया जाएगा।

साल के आखिर में होंगी SSC की ये बड़ी परीक्षाएं

  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2026 का आयोजन सितंबर से नवंबर 2026 के बीच होगा।
  • सब-इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2026 की संभावित तारीखें अक्टूबर से नवंबर 2026 तय की गई हैं।
  • वहीं Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF और Rifleman (GD) in Assam Rifles परीक्षा 2027 को जनवरी से मार्च 2027 के बीच कराया जाएगा।

SSC Exam Calendar 2026 कहां-कैसे चेक करें?

उम्मीदवार SSC का आधिकारिक कैलेंडर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से देख सकते हैं-

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे SSC Exam Calendar 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर पूरा कैलेंडर खुल जाएगा।
  • भविष्य के लिए चाहें तो इसका स्क्रीनशॉट या PDF सेव कर लें।

SSC Exam Calendar 2026 Link

SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि किसी भी बदलाव या अपडेट की जानकारी समय पर मिल सके।