सार

विदर्भ में गर्मी के कारण स्कूल का सेशन 27 जून से शुरू होगा। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  2 मई 2022 से समर वैकेशन की शुरुआत होगी। 

करियर डेस्क. देशभर में गर्मी का असर बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र में जिन छात्रों को छुट्टियों का इंतजार है उनके लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने गर्मी की छुट्टियों (summer vacation)  के लिए नोटिस जारी कर दिया है। सरकार के नोटिस के अनुसार,  2 मई से स्कूल बंद रहेंगे। ये छुट्टियां पहली से नौंवी और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए जारी की गई हैं। इस बार 2 मई से 12 जून तक गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) की घोषणा की गई है। नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत 13 जून से होगी।

इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: किस देश में दो शादियों से इंकार नहीं कर सकते हैं पुरुष, जानें क्या है इसका जवाब

नोटिफिकेशन के अनुसार, 13 जून से से विदर्भ क्षेत्र को छोड़कर बाकि पूरे राज्य में स्कूलों को खोल दिया जाएगा। विदर्भ में गर्मी के कारण स्कूल का सेशन 27 जून से शुरू होगा। बता दें कि विदर्भ क्षेत्र में भारी गर्मी पड़ती है यहां तापमान अधिक रहता है। इसी कारण से यहां स्कूल 13 जून की जगह 27 जून से खोले जाएंगे। 

कुल कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  2 मई 2022 से समर वैकेशन की शुरुआत होगी। 13 जून से फिर से स्कूल खुलेंगी। इस हिसाब से देखा जाए तो छात्रों को इस बार करीब 41 दिनों की छु्ट्टियां मिलेगी। 

जनवरी में खुले थे स्कूल
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण दो सालों से स्कूलों का संचालन ठीक तरीके से नहीं हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर के बाद महाराष्ट्र में जनवरी महीने में स्कूल फिर से खोल दिए गए थे। हालांकि इस दौरान छात्रों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य था। महाराष्ट्र में इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं।

इसे भी पढ़ें-  Tricky Questions: किस देश में बिच्छु को तलकर खाया जाता है, जानिए क्या है इसका जवाब

मई में आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
महाराष्ट्र  में 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में की जा सकती है। यहां 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। फिलहाल बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।